पटना: गर्ल्स हॉस्टल के दरवाजे पर लिखे मिले अश्लील कमेंट, संदिग्ध सामान आया नजर

पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल को लेकर उठ रहे सवाल अब और गहरे हो गए हैं. हॉस्टल के कमरों के दरवाजों पर लिखे गंदे शब्द, संदिग्ध सामान की मौजूदगी और एक नीट छात्रा की रहस्यमयी मौत ने पूरे मामले को शक के घेरे में ला दिया है. कथित दुष्कर्म के आरोपों के बाद यह मामला अब राज्य स्तर पर बड़ी जांच का विषय बन चुका है.

Advertisement
हॉस्टल के दरवाजे पर अश्लील कमेंट दिखे. (Photo: ITG) हॉस्टल के दरवाजे पर अश्लील कमेंट दिखे. (Photo: ITG)

राजेश कुमार झा

  • पटना,
  • 17 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

पटना का शंभू गर्ल्स हॉस्टल इन दिनों सुर्खियों में है. इसी हॉस्टल में रहने वाली नीट की छात्रा की रहस्यमयी मौत के बाद मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है. पहले पुलिस के बयानों में विरोधाभास सामने आया और फिर मृतका के परिजनों ने दुष्कर्म का आरोप लगाकर पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना पुलिस ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है, जिसकी कमान आईजी जितेंद्र कुमार राणा खुद संभाल रहे हैं. आईजी के नेतृत्व में SIT की टीम, पटना एसपी कार्तिकेय शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शंभू गर्ल्स हॉस्टल पहुंची और पूरे परिसर की दोबारा सघन जांच की गई.

Advertisement

जांच के दौरान टीम उस वक्त हैरान रह गई, जब हॉस्टल के कई कमरों के दरवाजों पर आपत्तिजनक और गंदे शब्द लिखे मिले. इसके अलावा हॉस्टल परिसर में कई संदिग्ध सामान भी नजर आए. पांच मंजिला इस इमारत में लिफ्ट, सीसीटीवी कैमरे और अन्य सुविधाएं देखकर अधिकारी भी चौंक गए.

पटना पुलिस ने एम्स से दोबारा मांगी रिपोर्ट
मृतका के परिजनों का आरोप है कि इसी हॉस्टल में छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया था. शुरुआत में पुलिस ने इस आरोप को नकार दिया था, लेकिन परिजनों के लगातार विरोध और प्रदर्शन के बाद जांच का दायरा बढ़ाया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर पीएमसीएच और एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों की राय में विरोधाभास सामने आने के बाद अब पटना पुलिस ने एम्स से दोबारा रिपोर्ट मांगी है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ था या नहीं.

Advertisement

अब हॉस्टल पूरी तरह खाली
जांच के दौरान हॉस्टल को पूरी तरह खाली करा दिया गया है. फिलहाल वहां कोई भी छात्रा मौजूद नहीं है, हालांकि कमरों में कपड़े और अन्य सामान जस के तस पड़े हुए हैं. जब मीडिया ने अपने स्तर पर हॉस्टल की पड़ताल शुरू की, तो चित्रगुप्त नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पत्रकारों को वहां से हटने को कहा. सवाल पूछने पर पुलिसकर्मी जवाब देने से बचते नजर आए.

आईजी जितेंद्र कुमार राणा ने मीडिया से संक्षेप में कहा कि मामले की जांच जारी है, SIT का गठन कर दिया गया है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. शंभू गर्ल्स हॉस्टल को लेकर उठ रहे ये सवाल अब प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement