पटना में स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या, घर लौटते समय बदमाशों ने मारी गोली

पटना में रविवार को बदमाशों ने एक स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्याकांड को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब स्कूल संचालक अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे.

Advertisement
पटना में स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या पटना में स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या

मनोज कुमार सिंह

  • पटना,
  • 07 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

पटना में लगातार हो रही हत्या ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है. पुलिस एक घटना का निष्पादन कर नहीं पाती कि अपराधियों द्वारा दूसरी घटना को अंजाम दे दिया जा रहा है. ताजा मामला पटना से सटे खगौल थाना क्षेत्र के DAV पब्लिक स्कूल के पास का बताया जा रहा है. जहां रविवार को अपराधियों ने निजी स्कूल संचालक को गोली मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजवाया. मृतक की पहचान खगौल थाना क्षेत्र मुस्तफापुर गांव के रहने वाले अजीत कुमार के रूप में हुई है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि अजीत स्‍कूटी से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. 

यह भी पढ़ें: पटना: बिजनेसमैन खेमका हत्याकांड का संदिग्ध हिरासत में, हो सकते हैं कई खुलासे

जांच के लिए SIT गठित

घटना को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि स्‍कूटी सवार एक व्‍यक्ति की बदमाशों ने गोली मार कर हत्‍या कर दी. अपराधियों ने एक गोली मृतक के सिर में मारी है. मौके वारदात से गोली का खोखा बरामद किया गया है. मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. आस पास के सीसीटीवी की जांच की जा रही है. जल्‍द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे.  

Advertisement

आपको बता दें कि इससे पहले बीते दिनों पटना में ही बिजनेसमैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लेकिन पुलिस अभी तक इस हत्याकांड क हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement