स्कूटी से जा रहे थे युवक-युवती, पुलिस ने रोका तो 12 लाख रुपये कैश मिले, दोनों को हिरासत में लेकर जांच शुरू

पटना के जेपी सेतु पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को एक स्कूटी से 12 लाख 1 हजार रुपये कैश मिले हैं. इस दौरान एक युवक और युवती को हिरासत में लिया गया है. दोनों कैश के सोर्स को लेकर कोई जवाब नहीं दे सके. अब इनकम टैक्स विभाग को मामले की जानकारी दी गई है.

Advertisement
स्कूटी सवारों के पास मिले 12 लाख रुपये कैश. (Photo: Representational) स्कूटी सवारों के पास मिले 12 लाख रुपये कैश. (Photo: Representational)

सुजीत कुमार

  • पटना,
  • 30 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने चेकिंग के दौरान लाखों का कैश बरामद किया है. दीघा थाना क्षेत्र में स्थित जेपी सेतु पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक स्कूटी से 12 लाख 1 हजार रुपये कैश मिले. इस मामले में स्कूटी सवार एक युवक और एक युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

दरअसल, जेपी सेतु पर रुटीन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस की नजर एक स्कूटी पर पड़ी, जिस पर एक युवक और युवती सवार थे. स्कूटी पर एक बड़ा सूटकेस भी रखा हुआ था. सूटकेस देखकर पुलिस को शक हुआ, जिसके बाद स्कूटी को रुकवाया गया और तलाशी ली गई.

Advertisement

तलाशी के दौरान जब सूटकेस खोला गया तो उसमें 12 लाख 1 हजार रुपये कैश मिले. यह रकम देखकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इसके सोर्स को लेकर पूछताछ की. सोर्स के बारे में दोनों कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. पुलिस ने तुरंत दोनों को हिरासत में लेकर तफ्तीश शुरू की. 

यह भी पढ़ें: चाय की दुकान में पड़ा छापा, 80 लाख रुपये कैश मिले... मौके से हथियार भी बरामद, जानें पूरी कहानी

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दी. सूचना मिलते ही इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कैश से जुड़े दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी. फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि यह रकम कहां से लाई गई थी और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जाना था.

इस मामले में एएसपी लॉ एंड ऑर्डर दिव्यांजलि जायसवाल ने बताया कि पुलिस को संदिग्ध गतिविधि के आधार पर यह कार्रवाई करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि कैश के सोर्स की जांच की जा रही है. इनकम टैक्स विभाग पूरे मामले की गहराई से पड़ताल कर रहा है. फिलहाल पुलिस और इनकम टैक्स विभाग की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement