पटना में विदेशी महिला के साथ बलात्कार, मदद का भरोसा देकर दिया वारदात को अंजाम

पटना से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां नेपाल की रहने वाली एक विदेशी महिला के साथ बलात्कार की वारदात हुई है. महिला का कहना है कि वह पारिवारिक प्रताड़ना से परेशान होकर सिलीगुड़ी से पटना पहुंची थी, लेकिन यहां उसे और बड़ी पीड़ा का सामना करना पड़ा.

Advertisement
महिला पारिवारिक प्रताड़ना से परेशान होकर सिलीगुड़ी से पटना पहुंची थी- (Photo: Representational) महिला पारिवारिक प्रताड़ना से परेशान होकर सिलीगुड़ी से पटना पहुंची थी- (Photo: Representational)

aajtak.in

  • पटना,
  • 06 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

पटना से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां नेपाल की रहने वाली एक विदेशी महिला के साथ बलात्कार की वारदात हुई है. महिला का कहना है कि वह पारिवारिक प्रताड़ना से परेशान होकर सिलीगुड़ी से पटना पहुंची थी, लेकिन यहां उसे और बड़ी पीड़ा का सामना करना पड़ा.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह सिलीगुड़ी से निकलकर किसी तरह पटना जंक्शन पहुंची थी. वहां स्टेशन परिसर में उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई, जिसने पहले उसे मदद का भरोसा दिया और फिर अपने साथ ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया.

Advertisement

महिला की शिकायत पर केस दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार, पीड़िता का मेडिकल जांच कराया जा रहा है ताकि अपराध की पुष्टि की जा सके और साक्ष्य जुटाए जा सकें.

फिलहाल पुलिस आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच में जुटी हुई है. पटना पुलिस ने यह भी कहा है कि महिला को सुरक्षा दी गई है और उसे कानूनी सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी.

पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और उससे जुड़ी अन्य जानकारियों की भी पुष्टि की जा रही है.

---- समाप्त ----
इनपुट शुभम

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement