नाम डॉग बाबू, पिता कुत्ता बाबू और मां कुटिया देवी... पटना में कुत्ते का बना दिया आवासीय प्रमाण पत्र

बिहार की राजधानी पटना में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां कुत्ते के नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया. यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है.

Advertisement
पटना में कुत्ते के नाम पर जारी हुआ आवासीय प्रमाण पत्र.  (Photo: Representational  पटना में कुत्ते के नाम पर जारी हुआ आवासीय प्रमाण पत्र. (Photo: Representational 

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

चुनाव आयोग की तरफ से बिहार में चलाए जा रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान पिछले दिनों आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदनों की बाढ़ सी आ गई थी. सरकार की तरफ से आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने वालों की बड़ी संख्या के बारे में जानकारी भी दी गई थी. सीमांचल के जिलों में तो आवासीय प्रमाण पत्र जारी करने के पहले विशेष जांच का निर्देश भी जारी किया गया था. लेकिन आवासीय प्रमाण पत्र को लेकर एक चौकाने वाली खबर पटना जिले से सामने आई है.

Advertisement

जहां मसौढ़ी प्रखंड में एक कुत्ते को आवासीय प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया. जिले के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी तब हुई, जब कुत्ते का आवासीय प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल, पटना जिले के मसौढ़ी अंचल कार्यालय से यह आवासीय प्रमाण पत्र जारी किया गया है. आरटीपीएस काउंटर के जरिए जारी इस आवासीय प्रमाण पत्र में एक कुत्ते की तस्वीर लगाकर उसका नाम और पता अंकित करते हुए इसे जारी किया गया.

पटना में कुत्ते के नाम पर जारी हुआ आवासीय प्रमाणपत्र

यह भी पढ़ें: बिहार में SIR का पहला चरण पूरा, 7.24 करोड़ लोगों ने भरे फॉर्म, 36 लाख वोटरों का नहीं मिला रिकॉर्ड

आरटीपीएस काउंटर ने 24 जुलाई को यह निवास प्रमाण पत्र जारी किया.  जिसकी संख्या बीआरसीसीओ 2025/15933581 है. इसपर राजस्व पदाधिकारी मुरारी चौहान का डिजिटल सिग्नेचर भी है. इस आवासीय प्रमाण पत्र में आवेदक का नाम : डॉग बाबू, पिता कुत्ता बाबू, माता कुटिया देवी और काउलीचक वार्ड 15 मसौढ़ी लिखा हुआ है. 

Advertisement

आवेदक की तस्वीर की जगह एक कुत्ते की तस्वीर लगी है. यह विवादित सर्टिफिकेट जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब विभागीय अधिकारियों की नींद खुली. पूरा मामला समझ में आने के बाद रविवार की शाम आरटीपीएस पोर्टल पर लोड इस विवादित आवासीय प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया गया. साथ ही साथ राजस्व पदाधिकारी का डिजिटल सिग्नेचर भी हटाया गया है.

मसौढ़ी के अंचलाधिकारी प्रभात रंजन ने प्रमाण पत्र रद्द किए जाने की पुष्टि की है. वहीं डॉग बाबू को जारी किए गए गए आवासीय प्रमाण पत्र के मामले का पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने भी संज्ञान लिया है. पटना डीएम ने इस मामले में दोषी कर्मियों और पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई की बात कही है, ताकि भविष्य में कोई ऐसी गलती ना दोहराई जाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement