पटना: पार्किंग विवाद में बदमाशों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत, 6 पुलिसकर्मी निलंबित

बिहार के पटना के बोरिंग कैनाल रोड इलाके में एक एसयूवी में सवार अज्ञात बदमाशों ने पार्किंग से जुड़े विवाद को लेकर हवा में कई राउंड फायरिंग कर दी. जिससे इलाके में दहशत फैल गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • पटना,
  • 25 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

बिहार के पटना के बोरिंग कैनाल रोड इलाके में एक एसयूवी में सवार अज्ञात बदमाशों ने पार्किंग से जुड़े विवाद को लेकर हवा में कई राउंड फायरिंग कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गए. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. 

अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम को हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. बोरिंग कैनाल रोड इलाके में एक एसयूवी में सवार अज्ञात बदमाशों ने हवा में कई राउंड फायरिंग की. संयोग से अतिरिक्त एडीजी (कानून व्यवस्था) पंकज दाराद भी घटनास्थल के पास मौजूद थे, क्योंकि वे एक बैठक से लौट रहे थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में छात्र पर जानलेवा हमला और बीच सड़क फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात

एडीजी के सुरक्षा गार्ड ने भी हमलावरों को रोकने के प्रयास में जीपीओ गोलंबर के पास हवा में फायरिंग की. लेकिन बदमाश लापरवाही से गाड़ी चलाकर भागने में सफल रहे. एसडीपीओ (सचिवालय) साकेत कुमार ने बताया कि दाराद ने मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को भी दी थी.

वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि पार्किंग स्थल को लेकर हुई तीखी बहस के बाद बदमाशों ने हवा में कई राउंड फायरिंग की. एसएसपी ने कहा कि घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके. बदमाश बिना नंबर प्लेट वाली एसयूवी से यात्रा कर रहे थे. 

Advertisement

घटना को लेकर लापरवाही बरतने के आरोप में एक सब-इंस्पेक्टर, दो सहायक सब-इंस्पेक्टर और दो महिला कांस्टेबल सहित तीन कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच जारी है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement