मुजफ्फरनगर में छात्र पर जानलेवा हमला और बीच सड़क फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात

मुजफ्फरनगर के रेशु विहार चौक पर बीसीए छात्र हिमांशु बालियान पर कुछ युवकों ने बीच सड़क हमला कर दिया. हमले के दौरान एक युवक ने छात्र पर फायरिंग भी की, लेकिन वह बाल-बाल बच गया. पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

Advertisement
घटना CCTV में कैद. घटना CCTV में कैद.

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार को दिनदहाड़े  बीसीए (BCA) के एक छात्र पर कुछ युवकों ने बीच सड़क पर हमला कर दिया. छात्र की बेरहमी से पिटाई करने के बाद आरोपियों ने उस पर जानलेवा फायरिंग भी की. गनीमत रही कि छात्र को गोली नहीं लगी. यह पूरी घटना पास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

Advertisement

दरअसल, घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रेशु विहार चौक की है. श्रीराम कॉलेज में बीसीए का छात्र हिमांशु बालियान तितावी क्षेत्र का निवासी है. सोमवार दोपहर करीब 12 बजे हिमांशु पर शैंकी नाम के युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया. पहले छात्र की पिटाई की गई, फिर एक युवक ने उस पर फायरिंग कर दी.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट, VHP-बजरंग दल ने काटा बवाल, आरोपी कुर्बान गिरफ्तार

छात्र किसी तरह जान बचाकर वहां से निकला और घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि आरोपी शैंकी ने 'बात न करने' की मामूली बात को लेकर हमले को अंजाम दिया.

Advertisement

देखें वीडियो...

पुलिस ने पीड़ित हिमांशु की तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. घटना की पुष्टि करने वाले सीसीटीवी फुटेज को जांच में शामिल कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement