उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार को दिनदहाड़े बीसीए (BCA) के एक छात्र पर कुछ युवकों ने बीच सड़क पर हमला कर दिया. छात्र की बेरहमी से पिटाई करने के बाद आरोपियों ने उस पर जानलेवा फायरिंग भी की. गनीमत रही कि छात्र को गोली नहीं लगी. यह पूरी घटना पास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
दरअसल, घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रेशु विहार चौक की है. श्रीराम कॉलेज में बीसीए का छात्र हिमांशु बालियान तितावी क्षेत्र का निवासी है. सोमवार दोपहर करीब 12 बजे हिमांशु पर शैंकी नाम के युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया. पहले छात्र की पिटाई की गई, फिर एक युवक ने उस पर फायरिंग कर दी.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट, VHP-बजरंग दल ने काटा बवाल, आरोपी कुर्बान गिरफ्तार
छात्र किसी तरह जान बचाकर वहां से निकला और घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि आरोपी शैंकी ने 'बात न करने' की मामूली बात को लेकर हमले को अंजाम दिया.
देखें वीडियो...
पुलिस ने पीड़ित हिमांशु की तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. घटना की पुष्टि करने वाले सीसीटीवी फुटेज को जांच में शामिल कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
संदीप सैनी