Bihar: SHO पर लगा महिला दारोगा से रेप का आरोप, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात!

बिहार में एक महिला दारोगा के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि SHO ने उसके साथ रेप किया और वो गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात करा दिया. जब थानेदार का तबादला हुआ तो महिला दारोगा ने हिम्मत जुटाई और पटना के एससीएसटी थाने में मामला दर्ज कराया. 

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

राजेश कुमार झा

  • पटना ,
  • 06 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

बिहार से रेप का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक SHO महिला दारोगा की इज्जत के साथ खिलवाड़ करता रहा. आरोपी थानेदार ने महिला का अश्लील वीडियो भी बनाया फिर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार रेप किया. जब थानेदार का तबादला हुआ तो महिला ने हिम्मत जुटाई और पटना के एससीएसटी थाने में मामला दर्ज कराया. 

Advertisement

पीड़ित महिला दारोगा ने लिखित शिकायत में बताया कि जक्कनपुर थानेदार सुदामा सिंह ड्यूटी और दूसरे काम के लिए प्रताड़ित करता था. अनुसूचित जाति होने के कराण वो अपने आवास पर आने के लिए दबाव बनाता था. धमकी देता था कि मेरे कहने के अनुसार काम करो नहीं तो काम में लापरवाही के आरोप में सस्पेंड करवा दूंगा.

Agra News: शादी का झांसा देकर दारोगा ने किया BAMS छात्रा से रेप, FIR दर्ज होते ही हुआ फरार

SHO ने किया महिला दारोगा के साथ रेप

महिला दारोगा का यह भी आरोप है कि थानेदार यह धमकी देने लगा कि उसकी पहुंच वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ सभी सीनियर अफसर तक है. मैं नौकरी बचाने के डर से उसके आवास पर चली गई. यहां पर उसने मुझे कॉफी पीने के लिए दिया.

महिला दारोगा का आरोप है कि मैं सोफे पर बैठकर कॉफी पीते-पीते वो बेहोश हो गई. जब होश आया तो उसने खुद को न्यूड हालत में देखा और रोने लगी. इतने में ही थानेदार सुदामा प्रसाद सिंह ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया. फिर ब्लैकमेल कर रेप करता रहा.

Advertisement

अश्लील वीडियो बनाकर किया रेप 

थानेदार धमकी देता था कि किसी को कुछ बताया तो वीडियो तुम्हारे पति को भेज दूंगा. अब जैसा मैं कहता हूं वैसा ही करो. महिला दारोगा का आरोप है कि धमकी देकर सुदामा कुमार सिंह उसके साथ जक्कनपुर थाना कैंपस स्थित आवास पर शारीरिक संबंध बनाता रहा. अश्लील वीडियो के वायरल होने के डर से वो किसी को कुछ नहीं बता पाई. उसे इस बात का भी डर था कि कहीं उसकी नौकरी न चली जाए. 

आरोपी SHO ने महिला  दारोगा का गर्भपात भी कराया

महिला दारोगा का आरोप है कि इस बीच वो गर्भवती हो गई लेकिन 15 सितंबर 2023 को सुदामा सिंह ने मेरा गर्भपात भी करा दिया. महिला दारोगा के सनसनीखेज आरोपों के बाद पटना पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. हालांकि आरोपी थानेदार सुदामा प्रसाद का ट्रांसफर पटना से सहरसा कर दिया गया है. इस मामले पर पटना के सिटी एसपी भरत सोनी ने कहा कि इस विषय मे मामला दर्ज हुआ है इसकी जांच की जा रही है. उसी के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement