बिहार से रेप का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक SHO महिला दारोगा की इज्जत के साथ खिलवाड़ करता रहा. आरोपी थानेदार ने महिला का अश्लील वीडियो भी बनाया फिर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार रेप किया. जब थानेदार का तबादला हुआ तो महिला ने हिम्मत जुटाई और पटना के एससीएसटी थाने में मामला दर्ज कराया.
पीड़ित महिला दारोगा ने लिखित शिकायत में बताया कि जक्कनपुर थानेदार सुदामा सिंह ड्यूटी और दूसरे काम के लिए प्रताड़ित करता था. अनुसूचित जाति होने के कराण वो अपने आवास पर आने के लिए दबाव बनाता था. धमकी देता था कि मेरे कहने के अनुसार काम करो नहीं तो काम में लापरवाही के आरोप में सस्पेंड करवा दूंगा.
Agra News: शादी का झांसा देकर दारोगा ने किया BAMS छात्रा से रेप, FIR दर्ज होते ही हुआ फरार
SHO ने किया महिला दारोगा के साथ रेप
महिला दारोगा का यह भी आरोप है कि थानेदार यह धमकी देने लगा कि उसकी पहुंच वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ सभी सीनियर अफसर तक है. मैं नौकरी बचाने के डर से उसके आवास पर चली गई. यहां पर उसने मुझे कॉफी पीने के लिए दिया.
महिला दारोगा का आरोप है कि मैं सोफे पर बैठकर कॉफी पीते-पीते वो बेहोश हो गई. जब होश आया तो उसने खुद को न्यूड हालत में देखा और रोने लगी. इतने में ही थानेदार सुदामा प्रसाद सिंह ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया. फिर ब्लैकमेल कर रेप करता रहा.
अश्लील वीडियो बनाकर किया रेप
थानेदार धमकी देता था कि किसी को कुछ बताया तो वीडियो तुम्हारे पति को भेज दूंगा. अब जैसा मैं कहता हूं वैसा ही करो. महिला दारोगा का आरोप है कि धमकी देकर सुदामा कुमार सिंह उसके साथ जक्कनपुर थाना कैंपस स्थित आवास पर शारीरिक संबंध बनाता रहा. अश्लील वीडियो के वायरल होने के डर से वो किसी को कुछ नहीं बता पाई. उसे इस बात का भी डर था कि कहीं उसकी नौकरी न चली जाए.
आरोपी SHO ने महिला दारोगा का गर्भपात भी कराया
महिला दारोगा का आरोप है कि इस बीच वो गर्भवती हो गई लेकिन 15 सितंबर 2023 को सुदामा सिंह ने मेरा गर्भपात भी करा दिया. महिला दारोगा के सनसनीखेज आरोपों के बाद पटना पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. हालांकि आरोपी थानेदार सुदामा प्रसाद का ट्रांसफर पटना से सहरसा कर दिया गया है. इस मामले पर पटना के सिटी एसपी भरत सोनी ने कहा कि इस विषय मे मामला दर्ज हुआ है इसकी जांच की जा रही है. उसी के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
राजेश कुमार झा