पटना में मासूमों की जलाकर हत्या... पीड़ित परिवार का करीबी निकला आरोपी, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज

पटना के जानीपुर इलाके में दो मासूम बच्चों को जिंदा जलाकर मारने की घटना से बिहार में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने इस बर्बर हत्याकांड की जांच में आरोपी की पहचान कर ली है. पुलिस का कहना है कि आरोपी पीड़ित परिवार का ही करीबी है. टीमें बना दी गई हैं, जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस. (Photo: Screengrab) आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस. (Photo: Screengrab)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 02 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

बिहार में पटना के जानीपुर इलाके से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, यहां दो मासूम बच्चों के शव जली हालत में घर के कमरे में मिले. इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद बवाल मच गया. लोगों ने विरोध में प्रदर्शन किए और सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो बड़ी जानकारी सामने आई है. पुलिस का कहना है कि दोनों बच्चों की हत्या जलाकर की गई है. इस वारदात में आरोपी पीड़ित परिवार का ही करीबी है. उसकी तलाश की जा रही है.

Advertisement

घटना सामने आने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना पुलिस तुरंत हरकत में आई. सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चों की जलाकर हत्या की गई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसे पकड़ने के लिए कुल 8 टीमें बनाई गई हैं. पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है और अनुमान लगाया जा रहा है कि 24 घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: पटना में एक ही कमरे में मिले दो बच्चों के जले हुए शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

वहीं, पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने भी इस मामले को लेकर बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस हत्याकांड का लगभग खुलासा कर लिया है. पूछताछ में सामने आया है कि इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले लोग पीड़ित परिवार के बेहद करीबी हैं. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है, साथ ही कुछ अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं.

Advertisement

हालांकि हत्या के पीछे की असली वजह अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के बाद जल्द पूरी साजिश का पर्दाफाश कर लिया जाएगा. इस हत्याकांड ने पूरे बिहार को झकझोर कर रख दिया है. विपक्ष ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement