झांसी के बाद अब पटना, ज्वेलरी शॉप्स में मास्क और बुर्का पहनकर आने वालों को No एंट्री

बिहार में ज्वेलरी दुकानों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. 8 जनवरी से राज्य की गोल्ड और सिल्वर शॉप में हिजाब, नकाब, बुर्का, मास्क और हेलमेट पहनकर प्रवेश नहीं मिलेगा. ज्वेलरी शॉप एसोसिएशन का कहना है कि यह कदम चोरी और लूट की घटनाओं को रोकने के लिए उठाया गया है.

Advertisement
मास्क, हेल्मेट पहनने वालों को नहीं मिलेगी एंट्री (Photo: Representational) मास्क, हेल्मेट पहनने वालों को नहीं मिलेगी एंट्री (Photo: Representational)

शशि भूषण कुमार

  • पटना ,
  • 07 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

अगर आप बिहार में रहते हैं और ज्वेलरी खरीदने के लिए चेहरा ढककर दुकान जाने की योजना बना रहे हैं, तो अब सतर्क हो जाइए. बिहार में ज्वेलरी शॉप के मालिकों ने सुरक्षा कारणों से बड़ा फैसला लिया है. अब हिजाब, नकाब, बुर्का, मास्क, हेलमेट या मफलर पहनकर किसी भी ज्वेलरी शॉप में प्रवेश नहीं मिलेगा. यह नियम राज्य की सभी ज्वेलरी दुकानों में 8 जनवरी से लागू होने जा रहा है.

Advertisement

ज्वेलरी दुकानों के बाहर इस फैसले से जुड़े नोटिस लगाए गए हैं. नोटिस में साफ लिखा है कि कृपया चेहरा ढककर दुकान में प्रवेश न करें. सुरक्षा कारणों से दुकान के अंदर आने से पहले मास्क, हेलमेट, बुर्का, नकाब और हिजाब उतारना अनिवार्य है. ज्वेलरी शॉप एसोसिएशन का कहना है कि यह नियम सभी ग्राहकों पर समान रूप से लागू होगा, चाहे वह महिला हों या पुरुष.

ज्वेलरी दुकानों में 8 जनवरी से लागू होगा नया नियम

दुकानदारों के मुताबिक ज्वेलरी शॉप अक्सर अपराधियों के निशाने पर रहती हैं. हाल के वर्षों में लूट और चोरी की कई घटनाएं सामने आई हैं. चेहरा ढका होने से सीसीटीवी कैमरों में सही पहचान नहीं हो पाती, जिससे सुरक्षा जोखिम बढ़ जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड फेडरेशन ने यह फैसला लिया है.

Advertisement

झांसी और अमेठी में लागू नियमों की तर्ज पर लिया फैसला

पटना में कई गोल्ड और सिल्वर दुकानों के बाहर यह सूचना वाले पोस्टर लगाए जा चुके हैं. यह फैसला उत्तर प्रदेश के झांसी और अमेठी में लागू नियमों की तर्ज पर लिया गया है. बताया जा रहा है कि इस तरह का नियम लागू करने वाला बिहार देश का पहला राज्य होगा. फैसले के बाद बाजारों में इसको लेकर चर्चा जारी है, लेकिन दुकानदार सुरक्षा के मुद्दे पर अपने निर्णय पर कायम हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement