डॉग बाबू का प्रमाण पत्र रद्द, आवेदक-कंप्यूटर ऑपरेटर और पदाधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज... एक्शन में आया पटना प्रशासन

मसौढ़ी प्रखंड में मिस्टर डॉग का आवासीय प्रमाणपत्र जारी करने के मामले में पटना प्रशासन की नींद टूट गई है. जिला प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए निवास प्रमाणपत्र को रद्द कर दिया है और आवेदक, कंप्यूटर ऑपरेटर और निर्गत करना वाले पदाधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है.

Advertisement
पटना में डॉब बाबू का निवास प्रमाणपत्र रद्द. (photo: ITG) पटना में डॉब बाबू का निवास प्रमाणपत्र रद्द. (photo: ITG)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

पटना के मसौढ़ी अंचल में डॉग बाबू के नाम से बनाए गए निवास प्रमाणपत्र को जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है और प्रमाणपत्र बनवाने वाले आरोपियों और जारी करने वाले पदाधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.

दरअसल, बिहार में चुनाव आयोग की ओर से जारी SIR के दौरान पिछले दिनों निवास प्रमाणपत्र के लिए आवेदनों करने वालों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी आ गई. इसके बारे में सरकार ने जानकारी भी दी थी. साथ ही सरकार ने सीमांचल के जिलों में निवास प्रमाण पत्र जारी करने के पहले विशेष जांच का निर्देश भी जारी किया गया था.

Advertisement

प्रमाणपत्र के वायरल होने पर मिली जानकारी

इसी बीच पटना के मसौढ़ी प्रखंड में एक मिस्टर डॉग का आवासीय प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया. दिलचस्प बात तो ये है कि अधिकारियों इस बारे में जानकारी प्रमाणपत्र के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मिली है.

प्रमाणपत्र के वायरल होने के बाद आनन-फानन में जिला प्रशासन ने प्रमाणपत्र को रद्द कर दिया और आवेदक, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रमाणपत्र निर्गत करने वाले अधिकारी के खिलाफ स्थानीय थाना में FIR दर्ज करने का निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: नाम डॉग बाबू, पिता कुत्ता बाबू और मां कुटिया देवी... पटना में कुत्ते का बना दिया आवासीय प्रमाण पत्र

डॉग बाबू का प्रमाणपत्र रद्द

इस बारे में पटना जिला प्रशासन ने एक्स पर लिखा, 'मसौढ़ी अंचल में ‘डॉग बाबू' के नाम से निवास प्रमाण पत्र निर्गत करने का मामला प्रकाश में आया है. मामला संज्ञान में आते ही उक्त निवास प्रमाण पत्र रद्द कर दिया गया है.

Advertisement

प्रशासन ने आगे कहा, 'आवेदक, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रमाणपत्र निर्गत करने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध स्थानीय थाना में FIR दर्ज की जा रही है. अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी को संपूर्ण मामले की विस्तृत जांच कर 24 घंटा के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. दोषी कर्मियों एवं अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.'

बता दें कि RTPS काउंटर ने 24 जुलाई को यह निवास प्रमाण पत्र जारी किया, जिसकी संख्या बीआरसीसीओ 2025/15933581 है. इसपर राजस्व पदाधिकारी मुरारी चौहान का डिजिटल सिग्नेचर भी है. इस आवासीय प्रमाण पत्र में आवेदक का नाम : डॉग बाबू, पिता कुत्ता बाबू, माता कुटिया देवी काउलीचक वार्ड 15 मसौढ़ी लिखा हुआ है. आवेदक की तस्वीर की जगह एक कुत्ते की तस्वीर लगी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement