'राजनीति में विचारधारा बड़ी चीज है...', पप्पू यादव ने रुपौली में किया RJD प्रत्याशी बीमा भारती का समर्थन 

बिहार की रुपौली सीट पर उपचुनाव के लिए पप्पू यादव ने आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती को समर्थन करने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि राजनीति में विचारधारा बड़ी चीज है. मैं कांग्रेस विचारधारा के साथ हूं और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को मेरा पूर्ण समर्थन है.

Advertisement
रुपौली में बीमा भारती को समर्थन देंगे पप्पू यादव रुपौली में बीमा भारती को समर्थन देंगे पप्पू यादव

aajtak.in

  • पटना,
  • 08 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है. इस सीट पर एनडीए और महागठबंधन आमने-सामने है. एनडीए की ओर से जेडीयू ने कलाधर मंडल को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने बीमा भारती पर एक बार फिर भरोसा जताया है. इस बीच पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने सबको चौंकाते हुए बीमा भारती को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.  

Advertisement

पप्पू यादव ने 'X' पर पोस्ट कर कहा, "राजनीति में विचारधारा बड़ी चीज है. आज यह विलुप्त हो रही है, लेकिन मैं विचारधारा की राजनीति का वाहक हूं, मैं कांग्रेस विचारधारा के साथ हूं. इसलिए मेरे प्रति तमाम निजी नफरत को खारिज करते हुए रुपौली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को मेरा पूर्ण समर्थन है."  

पूर्णिया से निर्दलीय जीते थे पप्पू यादव  

बता दें कि आरजेडी ने इंडिया गठबंधन की ओर से बीमा भारती को पूर्णिया से चुनावी मैदान में उतारा था. इस सीट पर पप्पू यादव भी लगातार दावेदारी करते रहे, लेकिन जब टिकट नहीं बदला गया तो पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़े और चुनाव जीते. रुपौली सीट बीमा भारती के जेडीयू से इस्तीफे के बाद ही खाली हुई थी. अब इस सीट पर पप्पू यादव ने एक बार फिर चौंकाते हुए बड़ा ऐलान कर दिया है. जिन बीमा भारती को पप्पू यादव ने हराया था, अब उन्हें ही समर्थन करने का ऐलान कर दिया है. 

Advertisement

10 जुलाई को वोटिंग, 13 जुलाई को नतीजे 

बिहार की रुपौली समेत बंगाल की 4, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल की 3 सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होगा. इन सीटों पर उपचुनाव का नोटिफिकेशन 14 जून को जारी हुआ था, नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून रही और स्क्रूटनी भी 24 जून को हो चुकी है. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून तय की गई थी. इन सारी प्रक्रियाओं के बाद अब 10 जुलाई को वोटिंग होनी है, जिसके नतीजे 13 जुलाई को आएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement