नालंदा: पटना मेडिकल कॉलेज की नर्स को दिनदहाड़े मारी गोली, जमीन विवाद में हत्या!

नालंदा के नूरसराय में पीएमसीएच की ए ग्रेड नर्स सुशीला कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह खेत देखने गई थीं और लौटते वक्त अज्ञात बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. पुलिस के अनुसार, हत्या पारिवारिक संपत्ति विवाद के कारण कराई गई है. मामला दर्ज कर जांच जारी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

रोहित कुमार सिंह

  • नालंदा,
  • 12 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

बिहार के नालंदा जिले से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. नूरसराय थाना क्षेत्र की रहने वाली सुशीला कुमारी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वह पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में ए ग्रेड नर्स के पद पर कार्यरत थीं. जानकारी के अनुसार, सुशीला का सेवाकाल अब सिर्फ चार महीने शेष रह गया था.

घटना शुक्रवार दोपहर लगभग 11:30 बजे की है. सुशीला अपने गांव में एक खेत देखने गई थीं. खेत से लौटते समय पहले से घात लगाए अज्ञात हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पुलिस को प्रारंभिक जांच में यह मामला संपत्ति विवाद का प्रतीत हो रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पटना में गोली मारकर युवक की हत्या, मर्डर केस में जेल जा चुका था मृतक

नालंदा के डीएसपी संजय जायसवाल ने बताया कि सुशीला का अपने ही परिवार के लोगों से जमीन को लेकर विवाद था. आशंका जताई जा रही है कि उसी विवाद में उनके ही परिवार के विरोधी पक्ष ने उनकी हत्या करवाई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement