बिहार: 16 जनवरी से शुरू होगी नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा, इन 9 जिलों का करेंगे दौरा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा का पहला चरण 16 जनवरी से शुरू होकर 24 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान वह बिहार के 9 जिलों का दौरा करेंगे. यात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण से होगी और समापन वैशाली जिले में किया जाएगा. पहले चरण का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

Advertisement
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Photo: PTI) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Photo: PTI)

रोहित कुमार सिंह / शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 12 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के पहले चरण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. यह यात्रा 16 जनवरी से शुरू होकर 24 जनवरी तक चलेगी. इस दौरान मुख्यमंत्री बिहार के 9 जिलों का दौरा करेंगे. यात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण जिले से की जाएगी और इसका समापन वैशाली जिले में होगा.

सरकारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी को पश्चिम चंपारण से समृद्धि यात्रा की शुरुआत करेंगे. इसके अगले दिन 17 जनवरी को वह पूर्वी चंपारण जिले में रहेंगे और वहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. 19 जनवरी को मुख्यमंत्री सीतामढ़ी और शिवहर जिलों का दौरा करेंगे.

Advertisement

चंपारण से शुरू होगी समृद्धि यात्रा

यात्रा के अगले चरण में 20 जनवरी को मुख्यमंत्री गोपालगंज जिले में समृद्धि यात्रा के तहत कार्यक्रम करेंगे. 21 जनवरी को वह सिवान जिले पहुंचेंगे. इसके बाद 22 जनवरी को सारण जिले में यात्रा प्रस्तावित है. 23 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर जिले में समृद्धि यात्रा के तहत दौरा करेंगे. पहले चरण के अंतिम दिन 24 जनवरी को वह वैशाली जिले में यात्रा का समापन करेंगे. इस तरह कुल नौ जिलों में मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा होगी.

समृद्धि यात्रा को सरकार की विकास योजनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है. इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और लोगों से संवाद करेंगे. प्रशासनिक स्तर पर यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और संबंधित जिलों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

समस्याओं को सीधे समझना है उद्देश्य

Advertisement

सरकार का कहना है कि समृद्धि यात्रा का उद्देश्य विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत को जानना और लोगों की समस्याओं को सीधे समझना है. पहले चरण के बाद अगले चरणों का कार्यक्रम भी अलग से जारी किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement