बुर्के में घुसी महिला चोर ने उड़ा डाले महंगे मोबाइल चोर, CCTV में कैद वारदात

बिहार के नवादा में दो बुर्कानशीं महिलाओं ने मोबाइल दुकान से दो महंगे मोबाइल चोरी कर लिए. चोरी की घटना दुकान में लगे CCTV में कैद हो गई, जिसमें महिलाएं मोबाइल को बुर्के की आस्तीन में छिपाती दिखीं. पहचान मुश्किल होने के कारण वे फरार हो गईं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
 CCTV में कैद हुईं बुर्कानशीं चोरनी CCTV में कैद हुईं बुर्कानशीं चोरनी

aajtak.in

  • नवादा,
  • 07 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

बिहार में नवादा के नगर थाना क्षेत्र के सोनार पट्टी रोड में स्थित मोबाइल की एक दुकान पर दो बुर्कानशीं महिलाओं ने हाथ साफ कर दिया. उन्होंने शॉप से दो महंगे मोबाइल उड़ा दिए. वहां मौजूद लोगों को इसकी भनक भी नहीं लगी, लेकिन चोरी करने वाली इन महिलाओं को नहीं पता था कि दुकान में CCTV कैमरे भी लगे हैं जिनमें उनकी सारी करतूत कैद हो गई है.

Advertisement

दुकानदार को मोबाइल चोरी का उस समय पता चला जब दोनों महिलाएं मोबाइल लिए बगैर ही वहां से चली गईं. इसके बाद दुकानदार ने जब मोबाइलों को चेक किया तो उनमें से हजारों रूपये की कीमत के दो रियल मी मोबाइल गायब थे. दुकानदार मो. नेहाल खान ने जब अपने शॉप में लगे CCTV कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की तो फुटेज में दो बुर्कानशीं महिला मोबाइल की चोरी कर मोबाइल को अपने बुर्के की आस्तीन में छिपाती दिखीं.

लेकिन जब तक मोबाइल चोरी का पता चला तब तक बुर्का पहनकर आई ये दोनों महिलाएं बिना कुछ लिए मोबाइल शॉप से जा चुकी थीं. दुकानदार की लाख कोशिश के बावजूद भी बुर्का पहने होने के कारण महिलाओं की पहचान नहीं हो सकी. सोशल मीडिया पर दोनों बुर्का चोरनी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो देख हर कोई हैरान है कि ऐसे कैसे कोई खुलेआम चोरी करने की हिमाकत कर सकता है. 

Advertisement

Input: सुमित

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement