बिहार के मोतिहारी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े वार्ड सदस्य उषा खातून के पति की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बताया जा रहा है कि नौवाडीह पंचायत अन्तर्गत वार्ड नंबर सात के सदस्य के पति इसरोज अंसारी (40) घर लौट रहा था. तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
वार्ड सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या
घटना के बाद मृतक के परिजनों में आक्रोश है और वो हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस के साथ एफएसएल टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए. जमीनी विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की
मृतक इसरोज अंसारी राज मिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. इस मामले पर डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि हत्या से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है. एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. जल्द ही हत्यारों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
सचिन पांडेय