बच्चों को परोसा अंडा, फोटो खिंचाई और ले लिया वापस..., मिड-डे मील में 'हेडमास्टर साहब' ने किया झोल

मुंगेर में प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर के हेडमास्टर द्वारा छात्रों को मिड-डे मील में अंडा परोसकर फोटो खिंचवाने के बाद वापस लेने का शर्मनाक मामला सामने आया है. घटना का वीडियो वायरल होते ही ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया और कार्रवाई की मांग की. जांच में आरोप सही पाए जाने पर जिला शिक्षा विभाग ने प्रधानाध्यापक को तत्काल निलंबित कर दिया है.

Advertisement
मिड-डे मील में परोसा अंडा, फोटो खिंचाकर ले लिया वापस (Photo: itg) मिड-डे मील में परोसा अंडा, फोटो खिंचाकर ले लिया वापस (Photo: itg)

गोविंद कुमार

  • मुंगेर,
  • 05 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

बिहार में मुंगेर के प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर के प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार के शर्मनाक कृत्य की इन दिनों हर जगह चर्चा हो रही है.छात्रों और ग्रामीणों ने प्रिंसिपल पर बच्चों को मिड डे मील में अंडा परोस कर, फोटो खिंचवाने के बाद वापस लेने का गंभीर आरोप लगााया है.इसपर लोगों ने हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की.  ग्रामीणों ने मामले का वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया है. 21 नवंबर शुक्रवार को सभी छात्रों ने अपने घर जाकर परिजनों को इस बात की जानकारी दी थी जिसके बाद  परिजनों ने स्कूल पहुंचकर शिक्षक से पूछताछ की और वरीय अधिकारियों से शिकायत की.

Advertisement

सामने आए वीडियो में कुछ ग्रामीण स्कूल के प्रिंसिपल सुजीत कुमार से थाली में अंडा देकर वापस लेने पर सवाल पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि प्रिंसिपल फोटो खींचकर विभाग को भेजने की बात कहते दिखाई दे रहे हैं. वहीं लाइन में खड़े छात्रों द्वारा अंडा परोस कर वापस लेने की बात कही जा रही है.वहीं छात्र ने बताया कि खाने में सभी छात्रों को अंडा दिया गया लेकिन फोटो खिंचाने के बाद सर ने  अंडा वापस ले लिया.

वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी कुणाल गौरव ने बताया कि मामला जमालपुर प्रखंड का है जिसमें प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार थे.उनके द्वारा बच्चों को अंडा देकर फोटो खींचकर पुनः वापस ले लिया गया था.इस मामले को संज्ञान में लाते हुए डीपीओ एमडीएम से जांच कराई गई और जांच रिपोर्ट पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. विभागीय कार्रवाई चल रही है. विभागीय कार्रवाई जल्द ही कॉन्क्लूड कर के विधिसम्मत कार्रवाई करेंगे.

Advertisement

मामले की गंभीरता और अमानवीय कृत्य को देखते हुए आरोपी प्रिंसीपल सुजीत कुमार को निलंबन अवधि के दौरान टेटीया बंबर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय निर्धारित कर दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement