बिहार: जमीनी विवाद में दबंग कारोबारी की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

मोतिहारी के रघुनाथपुर में दिनदहाड़े दबंग जमीन कारोबारी विवेक सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का तरीका सुनियोजित था, पेट्रोल लाने के बहाने बुलाकर अपराधियों ने विवेक सिंह के सिर में गोली मारी. पुलिस ने जांच तेज कर एसआईटी का गठन किया है और जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है.

Advertisement
युवक की गोली मारकर हत्या युवक की गोली मारकर हत्या

सचिन पांडेय

  • मोतिहारी,
  • 19 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST

बिहार के मोतिहारी जिले में एक बार फिर अपराधियों ने बेखौफ होकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया. रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गदरिया में गुरुवार सुबह दबंग जमीन कारोबारी विवेक सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई.

घटना के मुताबिक, विवेक सिंह को किसी परिचित ने पेट्रोल लाने के बहाने बुलाया. विवेक अपने करीबी के साथ वहां पहुंचे. पेट्रोल देने के बाद बातचीत के दौरान, अचानक एक अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधी आए और उनके सिर पर पिस्टल रखकर गोली चला दी. गोली लगते ही विबेक मौके पर गिर पड़े. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. अस्पताल में परिजनों और समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना के बाद से मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.

मृतक विवेक सिंह का संबंध जिले के एक बड़े सरगना से था और वो जमीन और अन्य कारोबार में उनके लिए काम करते थे. विवेक जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय और कांग्रेस जिलाध्यक्ष गप्पू राय के करीबी रिश्तेदार थे. उनकी शादी हाल ही में 24 नवंबर को धूमधाम से हुई थी.

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की

घटना की सूचना मिलते ही मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात खुद डीएसपी और कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. एसआईटी का गठन किया गया है और जांच के लिए एसएफएल और डॉग स्क्वाड टीम को बुलाया गया. पुलिस के मुताबिक, हत्या के पीछे आपसी रंजिश की संभावना है. डीएसपी जितेश पांडेय ने कहा कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement