चमत्कार! बिहार की रंजू देवी ने एक साथ जन्मे 4 बच्चे, एक बेटा और 3 बेटियां; शादी 5 साल बाद पहला प्रसव

Motihari Woman Quadruplets Birth: बिहार के मोतिहारी शहर से एक चौंकाने वाली और खुशी भरी खबर सामने आई है, जहां एक महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म देकर सभी को हैरान कर दिया. राहत की बात यह है कि मां और नवजात सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं.

Advertisement
अस्पताल में भर्ती जच्चा और बच्चे स्वस्थ हैं.(Photo:ITG) अस्पताल में भर्ती जच्चा और बच्चे स्वस्थ हैं.(Photo:ITG)

सचिन पांडेय

  • मोतिहारी(पूर्वी चंपारण),
  • 14 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

बिहार के मोतिहारी में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म देकर सभी को हैरान कर दिया. बड़ी बात यह है कि जच्चा-बच्चा सभी स्वस्थ हैं.

यह अजीबोगरीब खबर मोतिहारी के वात्सल्य नर्सिंग होम एंड IVF सेंटर से है, जहां विसुनपुर ढेकहा निवासी रंजू देवी पति पप्पू कुमार चौधरी के घर आज सुबह खुशियों की चौगुनी गूंज सुनाई दी, जब उन्होंने एक साथ चार बच्चों (एक बेटा और तीन बेटियों) को जन्म दिया.

Advertisement

यह प्रसव मोतिहारी के हॉस्पिटल रोड स्थित वात्सल्य नर्सिंग होम एंड IVF सेंटर में हुआ, जहां डॉ. स्वास्तिक सिन्हा और डॉ. अनन्या सिन्हा की विशेषज्ञ टीम ने यह सफल ऑपरेशन किया. डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और जच्चा-बच्चा सभी स्वस्थ हैं.

वहीं परिजनों के अनुसार, रंजू देवी की शादी लगभग 5 साल पहले हुई थी और यह उनका पहला प्रसव है. चार बच्चों का एक साथ जन्म परिवार के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है.

वात्सल्य नर्सिंग होम की डॉक्टर अनन्या सिन्हा का कहना है कि यह मामला बेहद दुर्लभ है, क्योंकि स्वाभाविक रूप से एक साथ चार बच्चों का जन्म बहुत कम देखने को मिलता है.

फिलहाल सभी बच्चों को डॉक्टरों की विशेष निगरानी में रखा गया है और उनकी सेहत सामान्य बताई जा रही है.  इस अनोखी घटना की खबर फैलते ही गांव में खुशी का माहौल है. आसपास के लोग भी अस्पताल पहुंचकर परिवार को बधाई दे रहे हैं.

Advertisement

रंजू देवी और उनके परिवार के लिए यह दिन यादगार बन गया है, जब एक साथ चार नई जिंदगियों ने उनके घर दस्तक दी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement