हाइवे पार करने का कर रहे थे इंतजार, बेकाबू ट्रक ने 8 बाइक को मारी टक्कर, 5 की मौत... मोतिहारी में बड़ा हादसा

मोतिहारी के कोटवा स्थित दीपउ मोड़ पर एनएच दिल्ली–काठमांडू राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने एक साथ आठ से अधिक बाइक और एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. इसमें पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और करीब एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement
मोतिहारी में एक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन घायल हो गए. (Photo: ITG) मोतिहारी में एक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन घायल हो गए. (Photo: ITG)

सचिन पांडेय

  • पटना,
  • 30 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

मोतिहारी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक साथ आठ से अधिक बाइक व एक ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी जिससे पांच लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और करीब एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल किया और थानाध्यक्ष से लेकर डीएसपी तक से उनकी तीखी नोकझोंक हो गई.

Advertisement

सड़क पार करने का इंतजार कर रहे थे लोग

हादसे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई. घटना कोटवा के दीपउ मोड़ की है. जानकारी के मुताबिक आज दोपहर करीब 12.30 बजे कोटवा के दीपउ मोड़ के पास सड़क पार करने के लिए दर्जनों बाइक सवार, ई-रिक्शा व पैदल यात्री खड़े थे.

इस बीच एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क पार करने के इंतजार में खड़े लोगों को रौंद दिया, जिसमें पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

गुस्साए लोगों ने जाम किया हाइवे

घटना के बाद वहां अफरा-तफरी व चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते हजारों लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने सबसे पहले घायलों अस्पताल भेजा. उसके बाद दिल्ली-काठमांडू राजमार्ग को जाम करके हंगामा करने लगे. गुस्साए लोगों की थानाध्यक्ष से लेकर डीएसपी तक से तीखी नोकझोंक हो गई.

Advertisement

हादसों का मोड़- दीपउ

घटना के बाद मृतकों के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है और पूरा माहौल शोक में डूब गया है. कोटवा का दीपउ मोड़, एनएच दिल्ली-काठमांडू राजमार्ग पर स्थित है. यहां आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. लोग लंबे समय से यहां अंडरपास या ओवरब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement