Bihar: घर से नाबालिग को किया किडनैप, गैंग रेप के बाद दरवाजे के बाहर फेंका

मोतिहारी में शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां दो युवकों ने एक नाबालिग को उसके घर के सामने से किडनैप कर लिया. उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. फिर बेहोशी की हालत में लड़की को उसके घर के बाहर फेंककर भाग गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपियों को खोज में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

सचिन पांडेय

  • मोतिहारी,
  • 07 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

बिहार के मोतिहारी में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि दो मनचलों ने लड़की को उसके घर के सामने से उठा लिया. फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और बेहोशी की हालत में बच्ची को उसके घर के बाहर दरवाजे पर छोड़कर चलते बने. फिलहाल बच्ची को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. 

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात तीन-तीन बारात आई हुई थी. पीड़ित नाबालिग इन्हीं बारात को देखने के लिए अपने घर से बाहर दरवाजे पर निकली हुई थी. इसी बीच मौका पाकर गांव के ही दो युवक बच्ची को कोई नशीला पदार्थ सूंघा कर बेहोश कर दिया और फिर बाइक पर बैठाकर चलते बने. 

लड़की को बेहोश कर ले गए थे आरोपी
बताया जाता है कि आरोपी युवकों ने लड़की को उसके घर के बाहर नशा सूंघाकर बेहोश कर दिया. फिर जबरन बाइक पर बैठाकर कहीं दूर चले गए. इसके बाद दोनों युवकों ने लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जब दोनों का मन भर गया तो लड़की को अर्ध बेहोशी की हालत में ही उसके घर के सामने लाकर पटक दिया.

Advertisement

पीड़िता की हालत नाजुक
डीएसपी ने बताया कि मिली शिकायत के अनुसार जब दोनों आरोपी लड़की को छोड़कर भाग रहे थे, तो पीड़िता की मां ने देख लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों युवक वहां से भाग गए. लड़की की मां ने तुरंत इसकी सूचना पकड़ी दयाल थाना को दी. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता की नाजुक स्थिति देखते हुए उसे रेफरल अस्पताल भेज दिया. वहां से उसे मोतिहारी भेजा गया. पीड़िता की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

दोनों आरोपी घर से फरार
डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि लड़की से गैंग रेप की बाबत 164 का बयान मोतिहारी कोर्ट में करा लिया गया है. साथ ही एफएसएल जांच के लिए सबूत इकट्ठा किये जा रहे हैं. दोनों आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई थी. दोनों ही अपने घर से फरार हैं. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement