Bihar: कंप्यूटर क्लास के बहाने बुलाया, होटल में गैंगरेप के बाद नाबालिग की मौत

बिहार के बेतिया में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के बाद उसकी मौत हो गई. तीन युवकों ने उसे कंप्यूटर क्लास के बहाने नरकटियागंज के होटल में बुलाया और दुष्कर्म किया. तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अभिषेक पाण्डेय

  • बेतिया,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

बेतिया जिले के मैनाटांड़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की गैंगरेप के बाद मौत हो गई. लड़की कंप्यूटर क्लास के बहाने 19 जून को दोपहर 1 बजे घर से निकली थी. लेकिन वह अपने दो दोस्तों के साथ नरकटियागंज के एक होटल पहुंची, जहां तीसरा युवक पहले से मौजूद था.

बताया जा रहा है कि होटल का कमरा पहले से बुक था. तीनों युवकों ने मिलकर लड़की को कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. घबराए आरोपी उसे नरकटियागंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर भाग गए. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे बेतिया जीएमसीएच रेफर किया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement

गैंगरेप के बाद लड़की की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पीड़िता के पिता की शिकायत पर मैनाटांड़ थाना में एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया

आरोपी हैं भोलू कुमार (ग्राम चोरसिया), रूपेश कुमार (ग्राम अहिरौलिया) और सचिन कुमार (ग्राम ठाकुर टोला).  पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली है. आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा ही है. सभी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement