पटना में व्यवसायी के घर की दर्जनों राउंड फायरिंग, CCTV में कैद हुई बेखौफ अपराधियों की करतूत  

बिहार के पटना में व्यापारी के घर पर फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि बेखौफ अपराधी किस तरह से घर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा रहे हैं. साथ ही गालियां भी बक रहे हैं. वीडियो में तीन बदमाशों को व्यापारी के घर पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. फायरिंग के अलावा घर के बाहर खड़ी व्यापारी की कार पर भी तोड़फोड़ की गई.

Advertisement
सीसीटीवी में कैद हुए व्यापारी के घर फायरिंग करते अपराधी. सीसीटीवी में कैद हुए व्यापारी के घर फायरिंग करते अपराधी.

मनोज कुमार सिंह

  • मनेर ,
  • 20 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

बिहार की राजधानी पटना के बिहटा से एक दिल-दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यहां अपराधियों ने व्यवसायीं के घर पर दर्जनों राउंड फायरिंग की. घर के बाहर खड़ी व्यापारी की कार पर पथराव किया, उसके शीशे तोड़े. हमले के दौरान बेखौफ अपराधी गाली-गलौज भी करते दिखे. पुलिस अभी तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. 

इस घटना के बाद से व्यवसायी के परिवार में दहशत का माहौल है. यह पूरा कांड घर के बाहर लगे CCTV में कैद हो गया. बताया जा रहा है कि बीते रात बिहटा के जिनपुरा मार्ग के समीप मुर्गिया चक के पास जमीन और होटल कारोबारी के घर पर अपराधियों ने गोलीबारी और तोड़फोड़ की. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Saharsa: गोली मारकर 20 साल के युवक की हत्या, सोशल मीडिया के जरिये शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस

वारदात में बाल-बाल बचा व्यापारी का परिवार 

इस घटना में व्यवसायी और उनका परिवार बाल-बाल बच गया है. गोलीबारी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची ने मौके से तीन कारतूस बरामद किए हैं. अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बिहटा पुलिस मामले के छानबीन में जुटी है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. मगर, अब तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है.

आधा दर्जन अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज 

वहीं, इसको लेकर बिहटा मुर्गीयचक के रहने वाले व्यवसायी अमरेंद्र उर्फ मंटू कुमार ने बिहटा थाना में लिखित शिकायत में दी है. इसमें जिनपुरा के रहने वाले सौरभ कुमार सहित आधा दर्जन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ गोलीबारी और तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज करवाया है.

Advertisement

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश  

घटना की पुष्टि करते हुए दानापुर की एएसपी दीक्षा ने बताया कि बीते रात एक व्यक्ति के घर पर अपराधियों ने गोलीबारी और पथराव किया है. इस मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement