बिहार: बगीचे में बारिश से बच रहे किशोरों पर गिरी आकाशीय बिजली, 2 की मौत, 3 झुलसे

बिहार के बगहा के मेघवल मठिया गांव में बारिश से बचने के लिए बगीचे में छिपे पांच किशोरों पर आकाशीय बिजली गिर गई. हादसे में दो किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद गांव में मातम और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

अभिषेक पाण्डेय

  • बगहा,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

बिहार के बगहा जिले के रामनगर प्रखंड अंतर्गत मेघवल मठिया गांव में सोमवार को आसमान से आई आफत ने दो परिवारों की दुनिया उजाड़ दी. अचानक बदले मौसम के बीच बारिश से बचने के लिए गांव के पास स्थित एक बगीचे में छिपे पांच किशोरों पर आकाशीय बिजली गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में 15 वर्षीय शाहबुद्दीन अंसारी और 16 वर्षीय अफसर अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

घटना में घायल हुए शमीम अंसारी, अजीम मियां और धीरज कुमार गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, तीनों की हालत अब स्थिर है लेकिन उन्हें लगातार चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है.

यह भी पढ़ें: बगहा: ई-रिक्शा पर लदे थे पेट्रोल-डीजल से भरे ड्रम, बाइक से हुई टक्कर तो धधक उठे शोले, एक घर खाक

वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.  इस हादसे में जिस बच्चे की मौत हुई है उसके पिता नेजाम अंसारी ने बताया, हमने बच्चों को बारिश से बचने भेजा था, सोचा था लौट आएंगे पर अब उनकी लाशें लौटी हैं. घटना के प्रत्यक्षदर्शी शमीम अंसारी ने बताया, जैसे ही बारिश शुरू हुई, हम सब पास के बगीचे में छिपने चले गए. तभी अचानक तेज आवाज के साथ बिजली गिरी और हमारे दो साथी वहीं खत्म हो गए.

Advertisement

सूचना मिलते ही रामनगर पीएचसी की टीम और स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया. प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया है. यह हादसा एक बार फिर आकाशीय बिजली से बचाव के प्रति जागरूकता की जरूरत को उजागर करता है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement