सुपौल में वज्रपात का कहर, एक ही परिवार के चार लोग झुलसे, मवेशी की मौत

सुपौल जिले के सिमराही नगर पंचायत में रविवार को तेज बारिश के बाद वज्रपात (ठनका) की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए, जबकि एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई. सभी घायलों को राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौसम विभाग ने पहले ही बिजली गिरने की चेतावनी जारी की थी और लोगों से खुले जगह पर नहीं रहने को कहा था.

Advertisement
वज्रपात से एक ही परिवार के चार लोग झुलसे वज्रपात से एक ही परिवार के चार लोग झुलसे

राम चन्द्र मेहता

  • सुपौल,
  • 15 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

बिहार के सुपौल जिले में रविवार को मौसम ने जबरदस्त कहर बरपाया. सिमराही नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 में अचानक हुए वज्रपात (ठनका) की चपेट में आकर एक ही परिवार के चार सदस्य झुलस गए, वहीं एक मवेशी की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब सुबह से ही जिले में तेज बादल गरज रहे थे और बारिश का सिलसिला जारी था.

Advertisement

एक ही परिवार के चार लोग झुलसे

जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 1 के रहने वाले जोगी नारायण शर्मा (70), भुलुर देवी (50), सुशीला देवी (35) और रोहित कुमार (6) रविवार सुबह अपने घर के बाहर काम कर रहे थे, तभी आसमान से अचानक तेज आवाज के साथ बिजली गिरी और ये चारों उसकी चपेट में आ गए. बिजली गिरने से पास में बंधा एक मवेशी भी झुलस गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.

स्थानीय लोगों ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत घायलों को राघोपुर के रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों को समय पर इलाज मिल गया है और स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है. ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर दीप नारायण राम ने बताया कि चारों घायलों को वज्रपात से झटका लगा है, लेकिन अस्पताल में उन्हें प्राथमिक उपचार देकर निगरानी में रखा गया है.

Advertisement

उधर, मौसम विभाग ने पहले ही इस प्रकार की स्थिति को लेकर चेतावनी जारी की थी. विभाग की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया था कि अगले 48 घंटों में बिहार के कई जिलों में तेज बारिश, बिजली गिरने और मेघगर्जन की संभावना है. सुपौल जिला भी इस चेतावनी में शामिल था. मौसम विभाग की भविष्यवाणी एकदम सटीक साबित हुई और इसका असर रविवार को जिले में साफ तौर पर देखने को मिला.

मौसम विभाग ने जारी की थी चेतावनी

स्थानीय प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार के लिए राहत और सहायता की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट का गंभीरता से पालन करें और खराब मौसम के दौरान खुले स्थानों पर जाने से बचें.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement