Bihar: पूर्व मुखिया के भतीजे की गोली मारकर हत्या, दोस्त भी लहूलुहान, नाव विवाद बना वजह

बिहार के खगड़िया में नाव विवाद को लेकर दिनदहाड़े गोलीबारी हुई. बदमाशों ने पूर्व मुखिया बल्लो यादव के भतीजे कुणाल कुमार (24) को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. उसका दोस्त सौरव भी घायल है और अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने बताया कि नाव पर यात्रियों को चढ़ाने को लेकर विवाद में वारदात हुई.

Advertisement
सौरव अस्पताल में भर्ती है. (Photo: Screengrab) सौरव अस्पताल में भर्ती है. (Photo: Screengrab)

स्वतंत्र कुमार सिंह

  • खगड़िया,
  • 06 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

बिहार के खगड़िया जिले में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मथार में शनिवार को नाव पर यात्रियों को सवार कराने के विवाद को लेकर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस दौरान रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया बल्लो यादव के भतीजे कुणाल कुमार (24) की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त सौरव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज खगड़िया के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, कुणाल को सूचना मिली थी कि उसके नाव पर यात्रियों को सवार करने को लेकर विवाद हो रहा है. यह खबर मिलते ही वह अपने दोस्त सौरव के साथ मौके की ओर बढ़ा. तभी घात लगाए बदमाशों ने दोनों पर गोलियां बरसा दीं. घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां से इलाज के दौरान बेगूसराय ले जाते समय कुणाल ने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: बिहार के खगड़िया में नाव पलटी और गड्ढे में डूबने से दो बहनों समेत चार बच्चों की मौत

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. सदर SDPO-1 मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि नाव पर यात्रियों को चढ़ाने को लेकर विवाद में गोलीबारी हुई है. हमलावर की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य भी जुटाए हैं.

Advertisement

इधर, कुणाल की मौत से परिवार और गांव में कोहराम मच गया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि नाव के विवाद को लेकर पहले से ही तनाव बना हुआ था और इसी रंजिश में कुणाल को निशाना बनाया गया. फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है. वहीं पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. यह वारदात दिनदहाड़े होने से ग्रामीणों में दहशत है और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement