बिहार: हॉस्पिटल कैंपस से पकड़ी गईं सेक्स वर्कर, घूम-घूमकर करती हैं देह व्यापार का धंधा

महानगरों की तर्ज पर अब छोटे शहरों में भी देह व्यापार का नेटवर्क सक्रिय होता जा रहा है. ताजा मामला बिहार के कटिहार जिले से सामने आया है, जहां देर रात सदर अस्पताल परिसर से दो महिलाओं को संदिग्ध गतिविधियों के चलते सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ा और नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

बिपुल राहुल

  • कटिहार,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

महानगरों की तर्ज पर अब छोटे शहरों में भी देह व्यापार का नेटवर्क सक्रिय होता जा रहा है. ताजा मामला बिहार के कटिहार जिले से सामने आया है, जहां देर रात सदर अस्पताल परिसर से दो महिलाओं को संदिग्ध गतिविधियों के चलते सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ा और नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

घूम-घूमकर देह व्यापार का धंधा करती हैं
जानकारी के मुताबिक, दोनों महिलाएं पिछले कई दिनों से सदर अस्पताल परिसर में ग्राहकों की तलाश में आया करती थीं. पहले भी अस्पताल परिसर में संदिग्ध रूप से घूमती देख सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें बाहर कर दिया था, लेकिन सोमवार देर रात जब वे फिर से परिसर में पहुंचीं, तो गार्ड ने उन्हें रोककर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान महिलाओं ने कबूल किया कि वे शहर के विभिन्न रिहायशी इलाकों, गलियों और फोरलेन सड़कों पर घूम-घूमकर देह व्यापार का धंधा करती हैं.

Advertisement

प्रति ग्राहक 300 से 500 रुपये तक मिलते हैं
महिलाओं ने बताया कि उन्हें प्रति ग्राहक 300 से 500 रुपये तक मिलते हैं और एक रात में वे 1500 से 2000 रुपये तक कमा लेती हैं. पूछताछ में यह भी सामने आया कि वे लंबे समय से इस धंधे से जुड़ी हुई हैं और कटिहार के सालमारी और बारसोई इलाकों की रहने वाली हैं.

फिलहाल, सदर अस्पताल के सिक्योरिटी इंचार्ज द्वारा नगर थाना पुलिस को सौंपे जाने के बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं से पूछताछ शुरू कर दी है. पूरे मामले की जांच जारी है और पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस देह व्यापार रैकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement