पटना के गांधी मैदान में 3 मार्च को होगी महागठबंधन की रैली, राहुल और तेजस्वी होंगे शामिल

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में 3 मार्च को महागठबंधन की महारैली होने जा रही है. इससे पहले उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव ने कहा कि हम गठबंधन में शामिल हैं. हम आशावादी लोग हैं. एनडीए से पहले सीट बंटवारे का फॉर्मूला हमारे पास होगा. इस रैली में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव के अलावा दीपंकर भट्टाचार्य, सीताराम येचुरी और डी राजा भी शामिल होंगे. 

Advertisement
तेजस्वी यादव और राहुल गांधी करेंगे महागठबंधन की रैली को संबोधित. तेजस्वी यादव और राहुल गांधी करेंगे महागठबंधन की रैली को संबोधित.

सुजीत कुमार

  • पटना ,
  • 21 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

पटना के गांधी मैदान में 3 मार्च को महागठबंधन ने जन विश्वास महारैली करने का ऐलान किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना के गांधी मैदान में होने जा रही इस महारैली में शामिल होंगे. इसके अलावा लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, दीपंकर भट्टाचार्य, सीताराम येचुरी और डी राजा इस महारैली को संबोधित करेंगे.

उम्मीद जताई जा रही है कि इस महारैली में 10 लाख लोगों की भीड़ जुटेगी. राजद कार्यालय में महागठबंधन के नेता ने यह जानकारी दी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश सिंह ने कहा भीड़ इतनी उमड़ेगी कि गांधी मैदान के साथ पूरा पटना भर जाएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'NDA से पहले बिहार में होगा INDIA ब्लॉक की सीटों का बंटवारा', बोले तेजस्वी यादव

आगे चुनाव में पीएम को होगी निराशा- तेजस्वी 

इस महारैली में नीतीश कुमार के 17 साल और 17 महीने की सरकार के कार्य पर चर्चा होगी. बताते चलें कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 20 फरवरी से जन विश्वास यात्रा पर निकले हैं. उन्होंने इस दौरान कहा कि हम गठबंधन में हैं. हम आशावादी लोग हैं. एनडीए से पहले सीट बंटवारे का फॉर्मूला हमारे पास होगा. बिहार में आगे के चुनावों में पीएम मोदी को निराशा होगी.

MY ही नहीं BAP की पार्टी है RJD- तेजस्वी 

तेजस्वी यादव ने कहा कुछ लोग कहते हैं कि आरजेडी (RJD) मुस्लिम और यादव (MY)  की पार्टी है. मगर, RJD तो BAP (BAHUJAN बहुजन + AGDA अगड़ा + POOR) की पार्टी है. MY के साथ साथ BAP की पार्टी है RJD. इसके अलावा तेजस्वी यादव अपनी रैली में बेरोजगारी के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठा रहे हैं. साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी लगातार हमलावर हो रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement