इंस्टा पर चैटिंग और फुफेरे भाई से प्यार..., महिला ने पति और 3 बच्चों को छोड़ कजिन से रचाई शादी

सोशल मीडिया पर शुरू हुआ प्यार एक परिवार के टूटने की वजह बन गया. ममेरी बहन और फुफेरे भाई के बीच इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती प्यार में बदली और महिला ने पति व तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी से कोर्ट मैरिज कर ली. इस फैसले के बाद बच्चों की जिम्मेदारी अब बुजुर्ग दादा के कंधों पर आ गई है.

Advertisement
महिला ने पति और 3 बच्चों को छोड़ फुफेरे भाई से रचाई शादी (Photo: Representational image) महिला ने पति और 3 बच्चों को छोड़ फुफेरे भाई से रचाई शादी (Photo: Representational image)

विकाश कुमार दुबे

  • हाजीपुर,
  • 14 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के बीच रिश्तों की मर्यादा और पारिवारिक जिम्मेदारियों को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. बिहार के हाजीपुर में इंस्टाग्राम पर शुरू हुए प्रेम संबंध ने एक शादीशुदा महिला की जिंदगी की दिशा ही बदल दी. महिला ने रिश्ते में भाई लगने वाले युवक से प्यार के नाम पर पति और तीन बच्चों को छोड़ दिया और प्रेमी से कोर्ट मैरिज कर ली.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, महिला का इंस्टाग्राम के जरिए अपने कजिन संपर्क हुआ, जो रिश्ते में उसका फुफेरा भाई भी बताया जा रहा है. बातचीत का सिलसिला धीरे-धीरे गहरा होता गया और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए. इसके बाद महिला ने अपने पति और तीन बच्चों को छोड़ने का फैसला कर लिया और प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली.

इस पूरे मामले के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे हुए हैं. बच्चों की देखभाल और जिम्मेदारी अब उनके दादा शंकर शाह के कंधों पर आ गई है. कुंदन के पिता शंकर शाह ने बताया कि उनका बेटा कभी उनकी बात नहीं मानता था. उन्होंने कहा, 'मेरा लड़का था, लेकिन मेरे कहने से कभी चला ही नहीं. मजबूरी में हमने उसे घर से अलग कर दिया था. वह बगल की जमीन में बना घर में रहता था और खुद कमाकर खाता था.'

Advertisement

शंकर शाह ने बताया कि कुंदन की पत्नी रानी ने हाल ही में जिस बच्चे को जन्म दिया है, उसकी जिम्मेदारी भी अब वे ही उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुंदन के तीनों बच्चों को भी वही पाल रहे हैं. उन्होंने कहा-  क्या करें, मजबूरी है. बच्चे कुंदन के हैं, इसलिए हम रख रहे हैं.  उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बेटे के इस व्यवहार के कारण परिवार ने उससे दूरी बना ली है. शंकर शाह जंदाहा बाजार में लिट्टी की एक दुकान चलाते हैं, जो इलाके में काफी प्रसिद्ध है. सीमित संसाधनों के बावजूद वे अपने पोते-पोतियों की परवरिश कर रहे हैं.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement