हाल में बिहार के सोनपुर से एक बेहद सनसनीखेज और हृदयविदारक घटना सामने आई था, जहां एक नवविवाहिता की हत्या कर उसका शव घर के बाहर फेंक दिया गया था. सुबह जब परिजनों ने अपनी बेटी का शव घर के सामने पड़ा देखा, तो परिवार में चीख-पुकार मच गई. घटना की खबर मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप फैल गया. परिजनों ने तुरंत घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें पूरी घटना रिकॉर्ड पाई गई. फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आधी रात के बाद एक स्कॉर्पियो वाहन घर के सामने आकर रुकता है और उसमें सवार लोग नवविवाहिता सरिता का शव बाहर फेंककर मौके से फरार हो जाते हैं. इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हत्या में इस्तेमाल की गई पुलिस स्टीकर लगी काली स्कॉर्पियो बरामद कर ली गई है.
पूर्व मुखिया के घर से मिली स्कॉर्पियो
यह वाहन लालगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव स्थित पूर्व मुखिया प्रमोद बैठा के घर से मिला है. प्रमोद बैठा मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर में पदस्थापित दारोगा संतोष रजक के ससुर हैं. इस खुलासे के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
स्कॉर्पियो बरामद होते ही फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया. टीम ने वाहन की गहन जांच कर हत्या से जुड़े महत्वपूर्ण वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने दारोगा संतोष रजक के ससुर से भी लंबी पूछताछ की है. बरामद स्कॉर्पियो को जब्त कर हरिहरनाथ थाना लाया गया है.
सीसीटीवी में दिखा स्कॉपियो से फेंकी गई लाश
यह घटना दो दिन पहले सोनपुर में हुई थी. नवविवाहिता सरिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. उसका शव आधी रात के बाद उसके मायके के घर के बाहर फेंक दिया गया था. सुबह परिजनों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी गई. सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया कि आधी रात को एक स्कॉर्पियो वाहन वहां पहुंचा, जिसमें से कुछ लोग उतरे और शव को घर के सामने फेंककर फरार हो गए. इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने गाड़ी की पहचान की और जांच दारोगा संतोष रजक से जुड़े लोगों तक पहुंची.
दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे ससुराल वाले
मृतका सरिता के परिजनों ने उसके पति सत्येंद्र कुमार और ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के पिता के अनुसार, शादी के बाद जमीन रजिस्ट्री के लिए करीब आठ लाख रुपये दिए गए थे. इसके बावजूद ससुराल वाले तीन लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे. मांग पूरी न होने पर सरिता को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था.
मर्डर में दारोगा की भूमिका की भी जांच
घटना के बाद सारण रेंज के डीआईजी नीलेश कुमार सोनपुर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और परिजनों से पूरी जानकारी ली. सोनपुर अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है. डीआईजी नीलेश कुमार ने बताया कि दारोगा संतोष रजक की भूमिका की भी जांच की जाएगी और आरोपी सत्येंद्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
विकाश कुमार दुबे