Gopalganj: SIR प्रक्रिया के दौरान लापता हुए गोपालगंज बीडीओ, डीएम ने भेजी निलंबन और विभागीय कार्रवाई की सिफारिश

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले SIR प्रक्रिया के दौरान गोपालगंज के सदर बीडीओ जितेंद्र कुमार सिंह अचानक ड्यूटी से लापता हो गए हैं. डीएम पवन कुमार सिन्हा ने इसे गंभीर प्रशासनिक लापरवाही मानते हुए चुनाव आयोग को निलंबन और विभागीय कार्रवाई की सिफारिश भेजी है. बीडीओ का प्रभार अब सीओ को सौंपा गया है.

Advertisement
डीएम ने बीडीओ को निलंबित किया (Photo: Screengrab) डीएम ने बीडीओ को निलंबित किया (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • गोपालगंज,
  • 31 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया को लेकर जहां प्रशासन मुस्तैद है, वहीं गोपालगंज से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. सदर प्रखंड के बीडीओ जितेंद्र कुमार सिंह SIR की प्रक्रिया के बीच में ही बिना सूचना ड्यूटी से लापता हो गए हैं.

डीएम पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि बीडीओ की गैरमौजूदगी से चुनाव पूर्व तैयारी में बाधा आई है. उन्होंने इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए चुनाव आयोग को निलंबन और विभागीय कार्रवाई की सिफारिश भेजी है.

Advertisement

डीएम ने बीडिओ को निलंबित किया

SIR की प्रक्रिया के तहत मतदाताओं की पहचान, नाम जोड़ने और हटाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं. बीडीओ के लापता होने के बाद प्रशासन ने सदर सीओ रजत कुमार बरनवाल को बीडीओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. बीडीओ पिछले 20 दिनों से ड्यूटी पर नहीं आए हैं. प्रशासन ने कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

इस पूरे मामले ने प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है. ऐसे संवेदनशील समय में एक अधिकारी का बिना सूचना के गायब होना चर्चा का विषय बन गया है. हालांकि अभी तक बीडीओ के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. डीएम का कहना है कि इस तरह की लापरवाही जनविश्वास को चोट पहुंचाती है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करती है.

Advertisement

SIR की प्रक्रिया के बीच बिना सूचना दिए हुए गायब

डीएम गोपालगंज पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि गोपालगंज के सदर बीडीओ जब हमारा SIR का काम शुरू हुआ तो अचानक गायब हो गए. जिसकी वजह से कार्य प्रभावित हुआ. इनके खिलाफ चुनाव आयोग को निलंबन के लिए लिखा गया है.”

(रिपोर्टर- विकास कुमार दुबे)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement