बिहार के गया में गरजा प्रशासन का बुलडोजर... सड़कों से अतिक्रमण हटाकर दिखाया सख्त कदम

गया में डीएम शशांक शुभंकर के निर्देश पर बुलडोजर से शहर की सड़कों पर फैले अतिक्रमण को हटाया गया. KP रोड, पीरमंसूर रोड, कोयरी बारी और दिग्घी तालाब रोड समेत कई मुख्य मार्गों पर दुकानों के अवैध निर्माण और फुटपाथ कब्जा हटाया गया. मॉल के बाहर अवैध सीढ़ियां तोड़ी गईं. जुर्माना भी लगाया गया. प्रशासन ने कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा.

Advertisement
बुलडोजर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.(Photo: Pankaj Kumar/ITG) बुलडोजर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.(Photo: Pankaj Kumar/ITG)

aajtak.in

  • गया,
  • 04 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

बिहार के गया जिले में गुरुवार को प्रशासन ने शहर की सड़कों पर फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए बड़ी कार्रवाई शुरू की. डीएम शशांक शुभंकर के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने KP रोड पर कार्रवाई के बाद पीरमंसूर रोड, कोयरी बारी, दिग्घी तालाब रोड सहित कई मुख्य मार्गों पर बुलडोजर चलाया.

दुकानों के बाहर किए गए अवैध निर्माण, सड़क पर बने ढांचे और फुटपाथों पर कब्जा जमाए दुकानों को तोड़ते हुए हटाया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ट्रायल के लिए ले गया कार, फिर लौटकर नहीं आया... ऑनलाइन विज्ञापन देखकर आया, CCTV में कैद हुई तस्वीर

मुख्य सड़कों पर चला बुलडोजर, मॉल के अवैध ढांचे भी ध्वस्त

कार्रवाई के दौरान कई मॉल्स के बाहर बनाई गई अवैध सीढ़ियों और सड़क पर लगाए गए अस्थायी दुकानों को भी हटाया गया. इससे शहर में हड़कंप मच गया. प्रशासन को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि दुकानदारों और फुटकर विक्रेताओं ने सड़क किनारे अवैध कब्जा कर रखा है, जिससे लोगों को चलने में दिक्कत होती है और ट्रैफिक जाम की स्थिति लगातार बनी रहती है.

अतिक्रमण हटाने के बाद कई सड़कें पहले से ज्यादा चौड़ी दिखाई देने लगी हैं, जिससे लोगों को राहत मिल रही है.

जुर्माना भी लगा, नगर निगम ने कहा- अभियान जारी रहेगा

Advertisement

अभियान के दौरान नगर निगम के नगर प्रबंधक नजमुल जफर भी मौके पर मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि जहां जरूरत महसूस हुई, वहां दुकानों पर जुर्माना भी लगाया गया है. उन्होंने कहा कि बुलडोजर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए रोजाना अभियान चलाया जाएगा.

प्रशासन का कहना है कि जब तक सड़कों से अवैध कब्जा पूरी तरह नहीं हटेगा, तब तक यह कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement