सावन के पहले सोमवार के मौके पर बिहार में गंगा में डूबने से चार श्रद्धालुओं की मौत

सावन के पहले सोमवार के मौके पर गंगा में पवित्र डुबकी लगाने गए चार युवकों की डूबने से मौत हो गई. घटना बिहार के भागलपुर की है जहां 11 लोगों का ग्रुप गंगा स्नान के लिए गया था. इसी दौरान सभी तेज धारा में बहने लगे. सात लोगों ने तैर कर अपनी जान बचा ली लेकिन चार युवक डूब गए. गोताखोरों ने चारों के शव को गंगा से बरामद कर लिया है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है (फोटो - MetaAI) यह सांकेतिक तस्वीर है (फोटो - MetaAI)

aajtak.in

  • भागलपुर,
  • 22 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

बिहार के भागलपुर में सावन के पहले सोमवार के मौके पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. दरअसल सावन के पहले दिन गंगा में पवित्र डुबकी लगाने गए चार लोगों की डूबने से मौत हो गई.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने घटना को लेकर बताया कि सोमवार को गंगा नदी में डुबकी लगाने के दौरान डूबे चारों लोगों की उम्र 15 से 20 साल थी.

Advertisement

इसको लेकर नौगछिया के एसपी पूरण झा ने कहा, सभी मृतक नया टोला गांव के रहने वाले थे, वहां से 11 लोगों का एक समूह सावन महीने के पहले सोमवार को स्नान के लिए पास के घाट पर पहुंचा था. इस घाट को बेहद शुभ माना जाता है.

एसपी पूरण झा ने कहा, 'अनुष्ठान डुबकी के दौरान, चारों लोग तेज धारा में बह गए. उनमें से सात तैरकर सुरक्षित निकल आए जबकि चार अपनी जान नहीं बचा पाए. राज्य आपदा राहत बल के गोताखोरों ने चारों युवकों के शव को बाहर निकाला.' एसपी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बता दें कि बिहार में सावन के महीने में लाखों लोग भागलपुर और सुल्तानगंज में पवित्र गंगा में डुबकी लगाकर जल भरते हैं और उसे भोलेनाथ को अर्पित करने के लिए 108 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर झारखंड के देवघर पहुंचते हैं. बिहार में इसे श्राणवी मेला भी कहा जाता है.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement