Bihar: 65 साल की महिला का 35 साल के युवक से चल रहा था अफेयर, पटना डबल मर्डर कांड में सनसनीखेज खुलासा

पटना में एक बुजुर्ग दंपती की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले 35 वर्षीय अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के मृतका से अवैध संबंध थे. दोनों को पति ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था.

Advertisement
डबल मर्डर के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार डबल मर्डर के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुजीत कुमार

  • पटना ,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

बिहार के पटना में हुई बुजुर्ग दंपती की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, पटना के पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी इलाके में 15 अक्टूबर की रात बुजुर्ग दंपती एनके श्रीवास्तव (75) और उनकी पत्नी सुजाता (65) की हत्या ने पूरे इलाके को हिला दिया था. पुलिस की जांच में सामने आया कि इस हत्या के पीछे का कारण अवैध संबंध थे. इस मामले में पुलिस ने  हत्याकांड के आरोपी अमित कुमार (35) को गिरफ्तार कर लिया है, जो हिलसा का रहने वाला है.

Advertisement

पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा के अनुसार, अमित ने पूछताछ में बताया कि 15 अक्टूबर की सुबह करीब साढ़े सात बजे सुजाता ने उसे फोन कर बुलाया था. अमित साढ़े दस बजे उनके घर पहुंचा और सुजाता ने उसे अंदर बुला लिया. दोनों के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे, लेकिन उस दिन सुजाता के पति एनके श्रीवास्तव ने दोनों को एक साथ देख लिया. 

डबल मर्डर के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

गुस्से में आकर दोनों ने मिलकर पहले श्रीवास्तव का मुंह तकिये से दबा दिया और फिर सुजाता ने चाकू से उनके सीने पर वार कर हत्या कर दी. इस बीच, अमित को डर लगने लगा कि वह भी इस अपराध में फंस सकता है. इसलिए उसने सुजाता से चाकू छीनकर उसका गला रेत दिया. हत्या के बाद अमित ने किचन में रखे मसाला पीसने वाले पत्थर से दोनों के सिर पर भी हमला किया.

Advertisement

अवैध संबंध के चलते हुई थी बुजुर्ग दंपती की हत्या

पुलिस ने बताया कि आरोपी अमित ने हत्या के बाद सुजाता के हाथ से कंगन, अंगूठी और गले से दो चेन निकाल कर वहां से फरार हो गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और फॉरेंसिक टीम की मदद से हत्यारे की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement