बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर NDA सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए “डॉग बाबू” निवास प्रमाण पत्र के बहाने राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. तेजस्वी यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि “बिहार में बिना घूस के कोई काम नहीं होता. ‘कुत्ता बाबू’ का भी निवास प्रमाण पत्र तभी बना होगा जब उसने भी घूस दिया होगा.”
अररिया में मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने कहा कि बिहार की व्यवस्था पूरी तरह भ्रष्ट हो चुकी है. “बिना भ्रष्टाचार के कुछ संभव नहीं है. सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है.”
“सम्राट चौधरी फर्जी डिप्टी सीएम”
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, “वो फर्जी डिप्टी सीएम हैं. उम्र का फर्जीवाड़ा किया, मैट्रिक पास नहीं हैं और पीएचडी कर ली, ये कैसा चमत्कार है?” तेजस्वी ने सवाल किया कि सम्राट चौधरी की डिग्री और उम्र दोनों की जांच होनी चाहिए.
“मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी उन्होंने तंज कसा और कहा, “मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं, बिहार की दोहरी इंजन वाली सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में और दूसरा इंजन अपराध में संलिप्त है.” तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेशी दौरों पर भी तंज कसते हुए कहा, “देश जल रहा है और प्रधानमंत्री विदेश में घूम रहे हैं.“
उन्होंने कहा कि बिहार में 71 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है, जिसे कैग (CAG) की रिपोर्ट ने उजागर किया है. “SIR की प्रक्रिया में भारी धांधली हुई है और चुनाव आयोग अब गोदी आयोग बन चुका है.”
तेजस्वी यादव किशनगंज जाने के क्रम में अररिया में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जनता अब सब समझ चुकी है और जल्द ही बिहार में बदलाव होगा.
aajtak.in