Bihar: आरा में 2 दोस्तों की लाश मिलने से मचा हड़कंप, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

आरा में डबल मर्डर से सनसनी मच गई, पुलिस ने सोमवार को दोनों शवों को चवरिया गांव स्थित आहर से बरामद किया. मृतक रजनीश के माता-पिता ने बताया कि 12 तारीख को विजयदशमी के दिन उनका बेटा अपने दोस्त रौशन के साथ घर से निकला था. इसके बाद उससे फोन पर बात हुई तो उसने बताया कि वह एकवारी गांव में प्रकाश भईया के पास है.

Advertisement
बदमाशों ने की दो युवकों की हत्या बदमाशों ने की दो युवकों की हत्या

सोनू कुमार सिंह

  • आरा ,
  • 14 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

बिहार के आरा जिले में नारायणापुर थाना क्षेत्र में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतकों की पहचान आनंद नगर मुहल्ला निवासी संतोष कुमार सिंह के 18 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार सिंह और संतोष कुमार राय के 27 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने सोमवार को दोनों शवों को चवरिया गांव स्थित आहर से बरामद किया. 

Advertisement

मृतक रजनीश के माता-पिता ने बताया कि 12 तारीख को विजयदशमी के दिन उनका बेटा अपने दोस्त रौशन के साथ घर से निकला था. जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने फोन किया. फोन पर उसने बताया कि वो एकवारी गांव में प्रकाश भईया के पास है. इसके बाद से दोनों का फोन बंद हो गया. परिजनों ने स्थानीय थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 

दो दोस्तों की हत्या से मची सनसनी

सोमवार को पुलिस ने सूचना दी कि दोनों युवकों के शव आहर से मिले हैं. जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि शवों पर चोट के गहरे निशान थे, जिससे यह साफ हो रहा है कि उनकी हत्या की गई है. रजनीश की मां ज्ञानती देवी और पिता संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कुछ महीने पहले रजनीश का एक प्राइवेट स्कूल में करमन टोला निवासी रोहित कुमार से विवाद हुआ था, जिसमें रोहित ने रजनीश को जान से मारने की धमकी दी थी. परिजनों को शक है कि उसी विवाद को लेकर रजनीश और रौशन की हत्या की गई है.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

घटना की सूचना पर नारायणपुर थाना के एसआई अरविंद कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को आहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा. पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्यारों की तलाश में जुटी है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement