बिहार में दरभंगा के बाल सुधार गृह में आज तब अफरातफरी मच गयी जब वहां एक बाल कैदी ने वाशरूम में आत्महत्या कर ली. जैसे ही घटना की जानकारी बाल सुधार गृह प्रशासन को मिली तो आनन् फानन में बाल कैदी को दरभंगा DMCH अस्पताल लाया गया लेकिन तबतक बच्चे ने दम तोड़ दिया था. डाक्टर ने भी उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस के आलावा जिला प्रशासन को भी दी गयी. पुलिस प्रशासन के लोगों ने दरभंगा DMCH अस्पताल पहुंचकर शव को देखा और घटना की जानकारी जुटाने में लग गए. इस बीच मृतक बाल कैदी के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. मौत की खबर सुन परिजन का रो रो कर बुरा हाल था.
जानकारी के अनुसार बाल कैदी एक नाबालिक लड़की के अपहरण करने के मामले के चलते कैद था और बीते 29 जुलाई को यहां लाया गया था. पुलिस प्रशासन फिलहाल पहली नजर में घटना को आत्महत्या बता रही है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह का पता चलेगी. कैदी केरिश्तेदार ने बताया की एक दिन पहले बच्चे से फोन पर बात हुई थी. आज बच्चे से मिलने भी आना था लेकिन जेल वाले और जिसने मेरे बच्चे पर केस किया है उन लोगों ने मिलकर इसे मार दिया है. हमे तो बस इन्साफ चाहिए.
दरभंगा सदर के एसडीएम विकास कुमार ने बताया की सूचना मिला है की दिलखुश चौपाल नाम का बाल कैदी 29 जुलाई को यहां लाया गया था. उनके द्वारा वाशरूम में आज आत्महत्या करने की बात सामने आई है. घटना की सूचना पर हमलोग यहां आये हैं. घटनास्थल को भी देखा गया है प्रथमदृष्ट्या में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. आगे अब शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पोस्टमार्टम की विडियोग्राफी भी कराई जाएगी.
मृतक बालकैदी की बुआ सीता देवी ने बताया की कल उन्होंने अपने बच्चे से बात की थी और बच्चे ने बताया था सब ठीक है, लेकिन उसके साथ मारपीट की जाती है. जबतक वह पूरी बात बताता मोबाइल उससे छीन लिया गया. आज हमलोग बच्चे से मिलने दरभंगा आने वाले थे.
प्रह्लाद कुमार