जाना था दरभंगा, कोलकाता में उतारा... IndiGo की फ्लाइट डायवर्ट, एयरपोर्ट पर हंगामा-नारेबाजी

खराब मौसम के कारण हैदराबाद से दरभंगा आ रही इंडिगो फ्लाइट को कोलकाता में उतार दिया गया. दरभंगा जाने वाले यात्री परेशान हो गए. कोलकाता एयरपोर्ट पर यात्रियों ने हंगामा किया और पैसे वापस करने की मांग की. फ्लाइट डाइवर्ट होने से यात्री नाराज नजर आए.

Advertisement
हैदराबाद से दरभंगा आ रही इंडिगो फ्लाइट डाइवर्ट (Photo: Screengrab) हैदराबाद से दरभंगा आ रही इंडिगो फ्लाइट डाइवर्ट (Photo: Screengrab)

प्रह्लाद कुमार

  • दरभंगा,
  • 26 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

बिहार के दरभंगा में खराब मौसम के कारण हैदराबाद से दरभंगा आने वाली इंडिगो की फ्लाइट को डाइवर्ट कर कोलकाता में उतार दिया गया. अचानक बदले इस फैसले से दरभंगा जाने वाले यात्री काफी परेशान नजर आए. विमान के कोलकाता पहुंचते ही यात्रियों में नाराजगी फैल गई और उन्होंने विरोध शुरू कर दिया.

जानकारी के अनुसार हैदराबाद से उड़ान भरने वाला इंडिगो का विमान दरभंगा के लिए रवाना हुआ था. लेकिन दरभंगा में मौसम खराब होने के कारण पायलट को विमान को कोलकाता एयरपोर्ट की ओर मोड़ना पड़ा. जब विमान कोलकाता में उतरा तो यात्रियों को यह जानकारी दी गई कि मौसम के कारण आगे की उड़ान संभव नहीं है.

Advertisement

हैदराबाद से दरभंगा आने वाली फ्लाइट डाइवर्ट

विमान के अंदर ही यात्रियों ने दरभंगा पहुंचाने की मांग को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया. यात्रियों का कहना था कि वे दरभंगा जाने के लिए टिकट लेकर आए थे, लेकिन उन्हें बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के कोलकाता में उतार दिया गया. कई यात्रियों ने फ्लाइट के अंदर ही नाराजगी जाहिर की.

कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरने के बाद दरभंगा जाने वाले यात्रियों ने हंगामा किया. यात्रियों ने इंडिगो कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की और पैसे वापस करने की मांग की. यात्रियों का कहना था कि दरभंगा के बजाय कोलकाता उतारने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यात्रियों ने फ्लाइट के अंदर नाराजगी दिखाई

यात्रियों का आरोप है कि इंडिगो की ओर से न तो सही जानकारी दी गई और न ही आगे की यात्रा के लिए कोई स्पष्ट समाधान बताया गया. इसी बात को लेकर यात्री और अधिक नाराज दिखे. फिलहाल खराब मौसम को ही फ्लाइट डाइवर्ट किए जाने की वजह बताया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement