गोपालगंज: शादी समारोह में खाना खाने जा रहे दलित युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में तनाव

बिहार के गोपालगंज जिले के मुजहां गांव में शादी समारोह में खाना खाने जा रहे दो दलित भाइयों पर चाकू से हमला किया गया. इसमें सिकंदर गोंड़ की मौत हो गई, जबकि धर्मेंद्र गोंड़ घायल हुआ. घटना के बाद गांव में तनाव है. पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है और मौके पर अधिकारी कैंप कर रहे हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

विकाश कुमार दुबे

  • गोपालगंज,
  • 19 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

बिहार के गोपालगंज में शादी समारोह में खाना खाने जा रहे दो दलित युवकों पर चाकू से हमला कर दिया गया, हमले में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना कटेया थाना क्षेत्र के मुजहां गांव की है. वहीं घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. सूचना पाकर एसपी, एसडीएम, एसडीपीओ सहित कई थानों की पुलिस कैम्प कर रही है. मृतक की पहचान सिकंदर गोंड़ के रूप में की गई है, जबकि घायल युवक धर्मेन्द्र गोंड़ बताया गया है. दोनों युवक आपस में सगे भाई बताए जा रहे हैं.

Advertisement

गांव में खाना खाने जा रहे थे दोनों भाई
बताया जाता है कि मृतक सिकंदर अपने भाई धर्मेन्द्र के साथ गांव में आयोजित शादी समारोह में खाना खाने के लिए जा रहा था, इसी दौरान गांव के ही दूसरे समुदाय के लोगों ने रास्ते में रोककर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें सिकंदर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि धर्मेन्द्र को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना के बाद हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.

युवक की हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. उग्र लोग आरोपियों का घर घेरे हुए हैं. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए एसपी अवधेश दीक्षित, एसडीएम अभिषेक कुमार चंदन, एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता सहित अन्य पुलिस अधिकारी लोगों को समझाने में जुटे हुए हैं.

Advertisement

पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कटेया थाना क्षेत्र के मुजहां गांव में एक चाकूबाजी की घटना हुई थी, जिसमें दो लोग घायल हुए थे, एक व्यक्ति सिकंदर गोंड की मौत हो गई है. घटना का कारण दोनों पक्षों में आपसी विवाद था. पुलिस पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटनास्थल पर एसडीएम व एसडीपीओ कैम्प कर रहे हैं, फिलहाल स्थिति सामान्य है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement