ईंट-भट्ठे वाला सुनसान इलाका, पिस्तौल, खोखा बरामद... गोपाल खेमका केस में जहां एनकाउंटर हुआ, वहां पहुंचा आजतक

गोपाल खेमका हत्याकांड के अपराधी विकास उर्फ राजा की पटना पुलिस के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे मार गिराया. बिहार पुलिस मुख्यालय में गोपाल खेमका मर्डर केस में पुलिस ने जानकारी दी.

Advertisement
गोपाल खेमका हत्याकांड के आरोपी का एनकाउंटर गोपाल खेमका हत्याकांड के आरोपी का एनकाउंटर

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

गोपाल खेमका हत्याकांड के अपराधी विकास उर्फ राजा की पटना पुलिस के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे मार गिराया. बताया जाता है कि पटना सिटी के माल सलामी इलाके में मुठभेड़ हुई. पुलिस ने दावा किया है कि राजा ने खेमका की हत्या के लिए हथियार मुहैया कराया था.

मंगलवार को पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची थी. उसके तार शूटर उमेश से जुड़े थे. उमेश की गिरफ्तारी सोमवार को हुई थी. जिस जगह पर एनकाउंटर हुआ है, वो ईंट-भट्ठे वाला सुनसान इलाका है. मौके से पुलिस को पिस्तौल, खोखा बरामद हुआ है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पटना में एनकाउंटर... मारा गया गोपाल खेमका हत्याकांड के लिए हथियार मुहैया कराने वाला विकास उर्फ राजा

पटना का रहने वाला था राजा

बिहार पुलिस मुख्यालय में गोपाल खेमका मर्डर केस में पुलिस ने जानकारी दी. जिसके मुताबिक बीती रात 02:45 बजे मालसलामी थाना से 2 किलो मीटर पश्चिम पीर दमरिया घाट के पास मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा (29 वर्ष) मारा गया. राजा पटना का रहने वाला था.

एनकाउंटर के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पटना सीटी, पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की गई. घटनास्थाल से 1 पिस्तौल, गोली एवं खोखा बरामद किया गया है. फिलहाल उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

उमेश यादव की गिरफ्तारी को बड़ा कदम मान रही है पुलिस

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. उमेश की गिरफ्तारी हत्याकांड में एक महत्वपूर्ण कड़ी है. हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: गोपाल खेमका हत्याकांड: पटना में पहली गिरफ्तारी, पुलिस ने शूटर उमेश को धर दबोचा, मंगलवार को होगा बड़ा खुलासा!

पटना में की गई थी हत्या

बिजनेसमैन गोपाल खेमका की बीते शुक्रवार की रात अपार्टमेंट के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जैसे ही वह कार से अपार्टमेंट के बाहर उतरे वैसे ही उन्हें गोली मार दी गई. जिससे उनकी मौत हो गई. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शूटर उमेश बाइक से फरार हो गया था. 

हत्याकांड के बाद पटना पुलिस ने बेऊर जेल में छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने कई मोबाइल-फोन को जब्त किया था. दावा किया जा रहा है कि इस हत्याकांड में यही मोबाइल फोन अहम कड़ी साबित हुए हैं और इन्हीं में मिले सुरागों के आधार पर अपराधियों की धर-पकड़ की जा रही है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement