मुहर्रम के झंडे को लेकर दरभंगा में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, 40 से ज्यादा उपद्रवी गिरफ्तार

बिहार के दरभंगा में बहेड़ा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात मुहर्रम के झंडे को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव फैल गया. इसके बाद मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया. दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी और मारपीट हुई जिसमें कई लोग घायल हो गए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. अब तक इस मामले में 40 से अधिक उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

Advertisement
मुहर्रम के झंडे को लेकर दरभंगा में बवाल मुहर्रम के झंडे को लेकर दरभंगा में बवाल

प्रह्लाद कुमार

  • दरभंगा,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST

बिहार के दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात मुहर्रम पर्व की तैयारी के दौरान दो समुदायों के बीच तनाव इतना बढ़ गया कि मामूली विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. घटना की शुरुआत उस समय हुई जब कुछ बच्चे मुहर्रम को लेकर झंडा-बैनर के साथ तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान दूसरे समुदाय के बच्चों ने आपत्ति जताई, जिससे कहासुनी शुरू हो गई.

Advertisement

इस बहस में दोनों पक्षों के बड़े लोग भी शामिल हो गए और देखते ही देखते पत्थरबाजी और मारपीट शुरू हो गई. इस झड़प में कई लोग घायल हो गए, कुछ के सिर फटने की भी जानकारी सामने आई है. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में कई थानों की पुलिस के साथ ग्रामीण एसपी आलोक खुद मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में लिया.

40 से अधिक उपद्रवी गिरफ्तार

ग्रामीण एसपी आलोक ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 40 से अधिक उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. मौके पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है और भारी पुलिस बल कैंप कर रहा है. पूरे गांव में पुलिस गश्त लगातार जारी है ताकि दोबारा कोई तनाव न फैले.

गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात

Advertisement

एसपी आलोक ने कहा कि झगड़े में दोनों समुदायों के लोग शामिल थे. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और उपद्रवियों की पहचान कर आगे और गिरफ्तारियां की जाएंगी. प्रशासन की ओर से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है. घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते हालात काबू में हैं.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement