बेतिया में महावीरी जुलूस से पहले पथराव, दर्जनभर लोग घायल, हमलावरों पर FIR दर्ज

पश्चिम चंपारण में महावीरी अखाड़ा जुलूस से पहले परसा डुमरिया गांव में लाउडस्पीकर वाहन लौटते समय असामाजिक तत्वों ने पथराव किया, जिससे दर्जनभर लोग घायल हुए. पुलिस ने स्थिति संभाली और अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया.

Advertisement
बेतिया में एक जुलूस से पहले पथराव (Photo: FILE PHOTO) बेतिया में एक जुलूस से पहले पथराव (Photo: FILE PHOTO)

अभिषेक पाण्डेय

  • बेतिया,
  • 06 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के परसा डुमरिया गांव में महावीरी अखाड़ा जुलूस से पहले तनाव फैलाने की कोशिश की गई. 5 अगस्त की शाम को जुलूस में शामिल करने के लिए सुगौली से लाउडस्पीकर लगे वाहन को लेकर लौट रहे लोगों पर असामाजिक तत्वों ने अचानक पथराव कर दिया. इस हमले में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई. बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया. हालात पर तुरंत काबू पाया गया और गांव में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की गई है.

Advertisement

पथराव की इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. घायलों को तत्काल इलाज के लिए भेजा गया. राहत की बात यह रही कि सभी अब पूरी तरह स्वस्थ हैं. बेतिया पुलिस ने इस मामले में अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपियों की पहचान की जा रही है. पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा.

गांव में तैनात हुआ अतिरिक्त पुलिस बल

स्थिति को देखते हुए परसा डुमरिया गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. प्रशासन का उद्देश्य है कि किसी भी तरह की अफवाह, तनाव या हिंसा की पुनरावृत्ति न हो. पुलिस लगातार गश्त कर रही है और हालात पर नजर रखी जा रही है.

शांतिपूर्ण तरीके से निकला महावीरी जुलूस

Advertisement

इसके बाद बुधवार को महावीरी जुलूस पूरी परंपरा, गरिमा और शांति के साथ निकाला गया. जुलूस में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. प्रशासन लगातार निगरानी रखे हुए था और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई थी, जिसे ग्रामीणों ने पूरी तरह मानकर सहयोग दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement