'नहीं जानता कौन खेला करेगा...' फ्लोर टेस्ट से पहले बोले Chirag Paswan, Jitan Ram Manjhi के सपोर्ट में दिया बयान

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में भी सीट बंटवारे को लेकर गहमागहमी बढ़ गई है. इस बीच चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है. उनसे पूछा गया कि नई सरकार के बनने के बीच नेता खेला करने का बयान दे रहे हैं. इस पर चिराग ने कहा कि वह नहीं जानते की कौन खेला करेगा.

Advertisement
Chirag Paswan (File Photo) Chirag Paswan (File Photo)

aajtak.in

  • पटना,
  • 04 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

बिहार में नीतीश कुमार के 9वीं बार मुख्यमंत्री बनने के बाद अब उन्हें 10 फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित करना है. जनता दल यूनाइटेड (JDU) के चीफ नीतीश ने 18 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी (BJP) और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के चीफ जीतनराम मांझी साथ मिलकर सरकार बनाई है.

इस नई सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले अब लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (LJP) के चीफ चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है. उनसे पूछा गया कि बिहार की नई सरकार बनने के बीच खेला करने की बात भी सामने आ रही है. इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि कौन खेला करेगा.

Advertisement

उन्हें सम्मान मिलना चाहिए: पासवान

दरअसल, जब मीडिया ने चिराग पासवान से पूछा कि बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा कब होगा? इस पर चिराग ने कहा कि इस सत्र के ठीक बाद तमाम घटक दलों के साथ मिलकर सीटों के बंटवारे की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी. चिराग से पूछा गया कि HAM पार्टी के मुखिया भी बिहार में कुछ मंत्री पदों की मांग कर रहे हैं. इस पर चिराग ने कहा कि उनके (जीतनराम मांझी) विधायकों की संख्या भले ही कम हो, लेकिन मौजूदा स्थिति में उनकी काफी ज्यादा अहमियत है.

12 फरवरी को होगा स्पीकर का चुनाव

बता दें कि नीतीश ने 8 मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की 28 जनवरी को शाम 5 बजे शपथ ली थी. विजय सिन्हा (डिप्टी सीएम), सम्राट चौधरी (डिप्टी सीएम), विजय कुमार चौधरी, डॉ. प्रेम कुमार, ब्रिजेंद्र प्रसाद यादव, सुमित कुमार सिंह, संतोष कुमार, श्रवण कुमार नीतीश की नई कैबिनेट का हिस्सा हैं. इनमें सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सीएम नीतीश के बड़े विरोधी माने जाते हैं. विधानसभा के नए स्पीकर का भी चुनाव होना हैं, जो 12 फरवरी को किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement