बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान ने खोले पत्ते, कहा- मेरे लड़ने से NDA को फायदा

लोकसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने संकेत दिया है कि वो आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. वैशाली के महुआ में उन्होंने साफ कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो वो चुनाव लड़ने को तैयार हैं. पार्टी इस पर मंथन और सर्वे कर रही है. चिराग ने कहा कि उनके चुनाव लड़ने से लोजपा (रामविलास) और एनडीए दोनों को रणनीतिक फायदा हो सकता है.

Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं चिराग पासवान

संदीप आनंद

  • वैशाली,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने संकेत दिए हैं कि वो आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. चिराग पासवान ने इस मुद्दे पर पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी है और चुनाव लड़ने के पीछे की वजहों का खुलासा किया है.

वैशाली के महुआ में एक आपराधिक घटना के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे चिराग पासवान से जब पत्रकारों ने विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना पर सवाल किया तो उन्होंने साफ कहा कि 'अगर पार्टी चाहेगी, तो मैं जरूर चुनाव लड़ूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह कोई बहानेबाजी या दिखावा नहीं है, बल्कि पार्टी इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर रही है.'

Advertisement

चिराग पासवान लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

चिराग पासवान ने बताया कि उनकी पार्टी इस समय मंथन कर रही है और अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे करा रही है ताकि यह समझा जा सके कि उनके चुनाव लड़ने से पार्टी को और गठबंधन को कितना फायदा हो सकता है. उन्होंने कहा कि यह निर्णय केवल व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा का नहीं है, बल्कि पार्टी और NDA गठबंधन की व्यापक रणनीति का हिस्सा है.

चिराग पासवान ने यह भी स्पष्ट किया कि विधानसभा चुनाव में उनकी भागीदारी से लोजपा (रामविलास) को अधिक सीटें जीतने में मदद मिल सकती है. इससे न सिर्फ उनकी पार्टी का प्रदर्शन बेहतर होगा, बल्कि NDA गठबंधन की स्थिति भी मजबूत होगी. 

मेरे चुनाव लड़ने का एनडीए को होगा फायदा: चिराग

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी पार्टी का स्ट्राइक रेट बेहतर करने का लक्ष्य है और कई बार देखा गया है कि जब कोई बड़ा नेता खुद मैदान में उतरता है तो उसका असर पूरे संगठन पर पड़ता है. 

Advertisement

हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम के बीच सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या चिराग पासवान सिर्फ विधायक बनने तक सीमित रहेंगे या इसका अगला कदम मुख्यमंत्री पद की दावेदारी होगी? सीटों के गणित और सियासी रणनीति के जरिए क्या वो सीएम पद के समीकरण को भी साधने की तैयारी में हैं?

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement