बिहार-झारखंड में CBI की 7 जगहों पर रेड, 100 करोड़ के नकली GST रिफंड का भंडाफोड़

सीबीआई ने बिहार और झारखंड में सात स्थानों पर छापे मारकर 100 करोड़ रुपये के जीएसटी रिफंड घोटाले का पर्दाफाश किया है. आरोप है कि पटना के अतिरिक्त आयुक्त रणविजय कुमार समेत पांच कस्टम अधिकारियों और 30 ठेकेदारों ने टाइल्स और ऑटो-पार्ट्स के नकली निर्यात बिल बना कर दिखाए और इसके एवज में रिफंड के करीब 100 करोड़ रुपये ऐंठे. इस छापेमारी में सात सौ ग्राम सोना, लैपटॉप और रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़ जब्त किए गए हैं.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है. यह सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • पटना,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने शनिवार को बिहार और झारखंड में सात अलग-अलग स्थानों पर छापे मारकर 100 करोड़ रुपये के जीएसटी रिफंड घोटाले का सनसनीखेज खुलासा किया है. सीबीआई ने पटना, पूर्णिया (दो जगह), जमशेदपुर, नालंदा और मुंगेर के ठिकानों पर तलाशी के दौरान सात सोने की बार बरामद की हैं जिसका वजन 100-100 ग्राम था.

बिहार-झारखंड में 7 जगहों पर छापेमारी

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घोटाले में पटना के अतिरिक्त आयुक्त (GST) रणविजय कुमार के नेतृत्व में पांच कस्टम अधिकारियों में जयनगर में निदेशक नीरज कुमार और मनमोहन शर्मा, भीमनगर में तरुण कुमार सिन्हा और राजीव रंजन सिन्हा पर रिफंड के बदले रिश्वत लेने का आरोप है. सीबीआई की ओर से दर्ज की गई एफआईआर में कुल 30 निर्यातकों और कोलकाता स्थित क्लियरिंग एजेंट गंगा सिंह को भी आरोपी बनाया गया है.

सीबीआई के अनुसार, यह घोटाला तब उजागर हुआ जब 2022-23 के दौरान नेपाल को टाइल्स और ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स के निर्यात में असामान्य वृद्धि देखी गई. जयनगर, भीमनगर और भिट्टामोर के लैंड कस्टम स्टेशन (LCS) पर 4,161 ई-वे बिल दाखिल किए गए, जिनमें ऑटो बस, टू-व्हीलर और एम्बुलेंस तक के बिल शामिल थे, पर सत्यापन में पाया गया कि इन वाहनों का कोई रिकॉर्ड SSB के डेटाबेस में नहीं था.

Advertisement

फर्जी बिल बनाकर 100 करोड़ रुपये का रिफंड

एफआईआर में कहा गया है कि चार अधिकारियों ने 10 लाख रुपये तक के फर्जी बिल क्लियर करा कर निर्यात दिखाए, जिससे 28% और 18% के उच्च जीएसटी स्लैब पर करीब 800 करोड़ रुपये का निर्यात बना और इसमें 100 करोड़ रुपये का रिफंड पास हुआ. जांच में यह भी पता चला कि निर्यातक फर्म्स अपने पंजीकृत पते पर अस्तित्व में नहीं थीं.

छापेमारी के दौरान करेंसी, लैपटॉप, कलर प्रिंटर, कटर और A4 पेपर रोल सहित फर्जी बिल तैयार करने के साक्ष्य जब्त किए गए है. सीएसपी सुनील नेमा ने बताया कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. 


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement