BSEB 10th Result Pass Percentage: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना आज दोपहर 12 बजे मैट्रिक (कक्षा 10वीं) का परिणाम घोषित करेगा. बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बिहार बोर्ड 10वीं क्लास के नतीजे घोषित करेंगे. साथ ही छात्र-छात्राओं का ओवरऑल पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम और नंबर, जेंडर वाइज पास प्रतिशत आदि की घोषणा की जाएगी. कयास लगाया जा रहा है कि इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले बेहतर रह सकता है.
दरअसल, बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का परिणाम पिछले पांच साल में लगातार बेहतर रहा है. पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च 2024 को घोषित किया गया था. मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में 82.91% विद्यार्थी पास हुए थे और टॉप 10 में 51 विद्यार्थी शामिल थे.
बिहार बोर्ड 10वीं (मैट्रिक) रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक, यहां मिलेगा
वहीं 2023 में 81.04 फीसदी स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा पास की थी. इसी तरह 2022 में पास प्रतिशत लगभग 80% के करीब था, 2021 में 78.17% और 2020 में 80.59% विद्यार्थियों ने बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा पास की थी. माना जा रहा है कि इस साल भी यह रिकॉर्ड बना रहेगा और परिणाम ज्यादा अच्छा रहेगा.
हालांकि बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में यह पैटर्न टूटा है. इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में 86.56 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं, जो पिछले रिजल्ट से कम रहा. 2024 में पिछले साल 87.21 फीसदी परीक्षार्थियों ने बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा पास की थी.
खैर, कुछ देर में बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होने के साथ यह साफ हो जाएगा कि इस साल भी बेहतर पास प्रतिशत बना रहेगा या नहीं. बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बीएसईबी की बताई आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा Aajtak.in पर भी परिणाम देखे जा सकते हैं.
aajtak.in