Bihar: विदा होकर ससुराल आ रही दुल्हन की सड़क हादसे में मौत, दूल्हा ICU में भर्ती

बिहार के आरा में शादी के दूसरे ही दिन बड़ा हादसा हुआ. तेज रफ्तार ट्रक ने दूल्हा-दुल्हन की कार को टक्कर मार दी. हादसे में दुल्हन की मौत हो गई और दूल्हा ICU में भर्ती है. यह हादसा बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर सिकरौल पेट्रोल पंप के पास हुआ. कार में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें छह घायल हुए हैं.

Advertisement
सड़क हादसे में दुल्हन की मौत सड़क हादसे में दुल्हन की मौत

सोनू कुमार सिंह

  • आरा ,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

बिहार के आरा जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जहां शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर सिकरौल पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने शादी के बाद लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी में सवार सात में से छह लोग घायल हो गए.

Advertisement

हादसे में दूल्हा मोनू कुमार और दुल्हन ललिता देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों को पहले आरा के निजी अस्पताल ले जाया गया और फिर हालत गंभीर होने पर पटना रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान गुरुवार दोपहर ललिता देवी की मौत हो गई. दूल्हा ICU में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.

भीषण सड़क हादसे में दुल्हन की मौत, दूल्हा घायल 

मृत दुल्हन की पहचान रंजमलडीह गांव निवासी मोनू कुमार की पत्नी ललिता देवी (21 वर्ष) के रूप में हुई है. बारात 27 मई को हसन बाजार थाना क्षेत्र के इनरपतपुर गांव गई थी. 28 मई की सुबह विदा होकर लौटते समय यह हादसा हो गया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

दुल्हन के भाई धनजी कुमार ने बताया कि ललिता घर की सबसे छोटी थी. परिवार ने अपनी हैसियत से बढ़कर शादी की थी. शादी के अगले दिन ही सब कुछ उजड़ गया. दुल्हन का पोस्टमॉर्टम उसी लिबास में हुआ जिसमें वह विदा हुई थी. पति ICU में है, इसलिए अंतिम संस्कार ससुर ने किया. घटना के बाद से दोनों परिवारों में कोहराम मचा है. गांव में शोक का माहौल है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement