उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को लेकर डीएमके नेता दयानिधि मारन के विवादित बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया आई है. तेजस्वी ने डीएमके सांसद के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में बिहार-यूपी के मजदूर लोगों की डिमांड होती है और अगर वो न जाएं तो दूसरों राज्यों की जिंदगी ठप हो जाएगी.
तेजस्वी यादव ने कहा, “करुणानिधि की पार्टी डीएमके सामाजिक न्याय में विश्वास करती है. अगर उनके दल के कोई भी नेता बिहार और यूपी के बारे में कुछ भी बोले हैं तो ये बहुत निंदा करने वाली बात है. इससे हमलोग सहमत नहीं है. बिहार और यूपी के मजदूर लोगों की पूरे देश में डिमांड होती है. अगर वो न जाएं तो दूसरे राज्यों की जिंदगी ठप हो जाएगी. ये बात लोगों को समझनी चाहिए, लेकिन इस तरह का अगर बयान आया है तो इसकी हम निंदा करते हैं.”
डीएमके नेता का बयान निंदनीय: तेजस्वी यादव
बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर वो कहते कि कुछ विशेष जाति के लोग ही नाला साफ कर रहे हैं तो एक बात होती कि एक जाति के लोग ही नाला साफ क्यों कर रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि यूपी और बिहार के लोग आकर हमारे यहां इस तरह का काम करते हैं तो ये निंदनीय है. इसलिए हम सब लोग इसकी निंदा करते हैं. इस तरह के बयान से दूसरे राज्यों के नेताओं को, चाहे कोई भी दल में हो, बचना चाहिए. ये एक देश है. हम बिहार के लोग दूसरे राज्यों के लोगों का सम्मान करें और हम यही दूसरे राज्यों के लोगों से अपेक्षा करते हैं. इस तरह की बात नहीं होना चाहिए.
डीएमके सांसद ने क्या कहा था?
डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने हिंदी भाषियों को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार से तमिलनाडु आने वाले हिंदी भाषी निर्माण कार्य करते हैं या सड़कों और शौचालयों की सफाई करते हैं. डीएमके सांसद की विवादित टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल यूपी और बिहार की रीजनल पार्टियों की चुप्पी पर सवाल उठाए थे.
aajtak.in