गोपालगंज में बेकाबू भीड़ ने पुलिस की गाड़ी को फूंका, इस बात से नाराज थे लोग

गोपालगंज शहर के जादोपुर मोड़ पर रविवार की शाम एक सड़क हादसे के बाद स्थिति अचानक बेकाबू हो गई. पुलिस वाहन से हुई टक्कर में तीन युवक घायल हो गए, जिसके बाद अफवाहों के चलते गुस्साई भीड़ ने पुलिस बोलेरो में आग लगा दी. वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया.

Advertisement
बोलेरो ने भीड़ में लगाई आग (Photo: Screengrab) बोलेरो ने भीड़ में लगाई आग (Photo: Screengrab)

सुनील कुमार तिवारी

  • गोपालगंज,
  • 10 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:58 AM IST

बिहार के गोपालगंज में जादोपुर मोड़ पर रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद तनावपूर्ण हालात बन गए. पुलिस बोलेरो से टक्कर लगने के बाद बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की पहचान सरेया मोहल्ला निवासी नंद कुमार चौहान, एहसान अली और राजा हुसैन के रूप में हुई है. सभी को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

Advertisement

हादसे के बाद मौके पर अफवाह फैल गई कि एक युवक की मौत हो गई है. इसी अफवाह ने भीड़ को उग्र बना दिया और देखते ही देखते लोगों ने पुलिस की बोलेरो गाड़ी में आग लगा दी. कुछ ही मिनटों में वाहन धू-धू कर जल उठा. अफरा-तफरी के बीच मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ प्रांजल और पुलिस बल मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया. इस दौरान पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों को मौके से हिरासत में लिया.

एसपी अवधेश दीक्षित ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि बोलेरो गाड़ी को पुलिस लाइन ले जाया जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Advertisement

उकसाने वालों पर होगी कार्रवाई: एसपी

एसपी ने स्पष्ट किया कि जो भी लोग सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने या हिंसा में शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि उकसाने वालों की पहचान की जा सके. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव तो है, लेकिन पुलिस की तत्परता से हालात फिलहाल शांत बताए जा रहे हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement