Advertisement

Bihar Political Crisis News Live: 'हम जहां थे, वहीं आ गए...', शपथ ग्रहण के बाद नीतीश की पहली प्रतिक्रिया

aajtak.in | पटना | 28 जनवरी 2024, 7:13 PM IST

Bihar Politics LIVE Updates: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे के साथ ही बिहार में 17 महीने पुरानी महागठबंधन सरकार का अंत हो गया है. राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बात की और अपने इस्तीफे की वजह भी बताई. इसके बाद एनडीए विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शपथ ग्रहण में शामिल रहे.

नीतीश कुमार ने नौवीं बार ली बिहार सीएम पद की शपथ

Bihar Politics Updates: बिहार में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दिया है और इसके साथ ही राज्य में 17 महीने पुरानी महागठबंधन सरकार का अंत हो गया है.  इस्तीफा देने के बाद वह एनडीए विधायक दल की बैठक में शामिल हुए जहां उन्हें नेता चुना गया. इसके बाद नीतीश कुमार फिर से राज्यपाल के पास पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया. शाम 5 बजे नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस्तीफा देने से पहले नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायकों की बैठक में कहा कि अब साथ रहना मुश्किल है और इस्तीफे का वक्त है. नीतीश कुमार का यह कदम उस INDIA ब्लॉक के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है जिसके सूत्रधार वह खुद रहे थे. 

ये भी पढ़ें: RJD ने तेजस्वी को दिया सरकार के काम का क्रेडिट, काम गिनाकर कहा- 'आप ही करेंगे...'

ये भी पढ़ें:अमित शाह से नीतीश की वो मुलाकात... बस 50 दिन और पूरी तरह बदल गए बिहार के सियासी समीकरण
 

 

 

7:13 PM (एक वर्ष पहले)

शपथ ग्रहण के बाद जेपी नड्डा ने दी नीतीश कुमार को बधाई

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

जेपी नड्डा ने शपथ ग्रहण के बाद सीएम नीतीश कुमार को बधाई दी. उन्होंने कहा, 'श्री @NitishKumar जी को पुनः बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई.उपमुख्यमंत्री श्री @samrat4bjp एवं श्री @VijayKrSinhaBih और मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी लोगों को बधाई. मुझे पूर्ण विश्वास है कि मोदी जी के मार्गदर्शन में नीतीश जी की सरकार विकसित और आत्मनिर्भर बिहार का संकल्प साकार करेगी.

इसके साथ ही उन्होंने कहा "यह रिकॉर्ड पर है कि जब भी एनडीए बिहार में सरकार बनाती है, तो स्थिरता और विकास एक लंबी छलांग लगाता है. पीएम मोदी के नेतृत्व में, एनडीए लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेगा और 2025 में सरकार बनाएगा."

7:10 PM (एक वर्ष पहले)

अब इधर-उधर जाने का सवाल नहींः नीतीश कुमार

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

शपथ ग्रहण के बाद सीएम नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, “मैं पहले भी उनके (एनडीए) साथ था. हम अलग-अलग राहों पर चले, लेकिन अब हम साथ हैं और रहेंगे. आज आठ लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली है, बाकी भी जल्द ही शपथ लेंगे. मैं जहां (एनडीए) था वहां वापस आ गया हूं और अब कहीं और जाने का सवाल ही नहीं उठता.''

5:53 PM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने बिहार के नए मंत्रिमंडल को दी बधाई

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पीएम मोदी ने बिहार के नए मंत्रिमंडल को दी बधाई दी है. उन्होंने X पर लिखा कि, 'बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. @NitishKumar जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई. मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी. @samrat4bjp, @VijayKrSinhaBih.'

 

5:50 PM (एक वर्ष पहले)

श्रवण कुमार कौन हैं, जो बने बिहार में मंत्री, ली शपथ

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

•नालंदा से विधायक
•नालंदा से सात बार विधायक रहे
• पूर्व मंत्री, ग्रामीण विकास, बिहार सरकार
• उन्होंने पहले जद (यू) के चिप व्हिप के रूप में कार्य किया था।
• जदयू की झारखंड राज्य इकाई के प्रभारी
• पिछले साल उन्होंने कहा था कि बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार I.N.D.I.A ब्लॉक के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार बनें।
• सीएम नीतीश कुमार के भरोसेमंद सिपहसालार माने जाने वाले श्रवण कुमार जेपी आंदोलन के बाद से ही राजनीति में सक्रिय हैं. जनता दल में विभाजन के बाद वह नीतीश के साथ चले गये और समता पार्टी में शामिल हो गये।


 

Advertisement
5:49 PM (एक वर्ष पहले)

जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन बने मंत्री, ली शपथ

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

संतोष कुमार सुमन ने भी सीएम नीतीश कुमार के साथ मंत्री पद की शपथ ली है. संतोष सुमन ने जून 2023 में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने अपनी पार्टी HAM-S को जेडीयू के साथ विलय के प्रस्ताव के बीच "विलुप्त होने" से बचाने के लिए राज्य मंत्रिमंडल छोड़ दिया था. वह पूर्व मंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग बिहार सरकार रहे हैं. 

5:44 PM (एक वर्ष पहले)

सुमित कुमार सिंह भी नई सरकार में शामिल, सीएम नीतीश के साथ ली शपथ

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

• 39 वर्ष
• जमुई के चकाई से निर्दलीय विधायक
• सुमित कुमार सिंह बिहार के कद्दावर नेता और पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे हैं.
• नीतीश कैबिनेट में मंत्री थे.
• सुमित सिंह एनडीए सरकार में भी मंत्री थे.
• सुमित कुमार सिंह के दादा स्वतंत्रता सेनानी, कुशल राजनीतिज्ञ स्व. श्रीकृष्ण सिंह भी चकाई से दो बार विधायक रहे हैं.
• 2015 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने उन्हें टिकट नहीं दिया जिसके बाद निर्दलीय चुनाव लड़े और पराजित हो गये.
• जेएनयू के छात्र रहे सुमित कुमार सिंह छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हो गये थे. उन्होंने पहली बार 2010 में चकाई विधानसभा से ही चुनाव जीता था.
• वर्ष 2020 के चुनाव में भी निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेऔर चकाई से जीत हासिल की. 2020 में वह बिहार में निर्दलीय विधायक बनने वाले एकलौते विधायक थे.

5:42 PM (एक वर्ष पहले)

बिहार की नई सरकार में ब्रिजेंद्र प्रसाद यादव ने ली मंत्री पद की शपथ, जानिए प्रोफाइल

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

• 77 वर्ष उम्र
•  सुपौल से विधायक 
• बिहार विधानसभा में आठवीं बार जीत कर विधायक बने बिजेन्द्र प्रसाद यादव जदयू के वरिष्ठ नेता हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं.
• बिजेंद्र प्रसाद यादव ने निर्विवाद रूप से पिछले 30 साल से सुपौल विधानसभा सीट पर अपनी बादशाहत बरकरार रखी है.
• 1990 में पहली बार मंत्री बने और अब तक बिहार सरकार के दर्जन भर विभागों में मंत्री पद का कामकाज देख चुके हैं.
• राजनीति में वर्ष 1967 में आए. 1990 में पहली बार विधायक बने.1998 से 2000 तक बिहार विधान सभा में ध्यानाकर्षण समिति के सभापति रहे.

5:40 PM (एक वर्ष पहले)

नई सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल हुए डॉ. प्रेम कुमार, बिहार सरकार में रहे हैं पूर्व कृषि मंत्री

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

• 68 वर्ष उम्र
• गया टाउन विधानसभा क्षेत्र से विधायक
• 1990 से गया टाउन विधानसभा क्षेत्र से लगातार 8 बार निर्वाचित.
• पूर्व मंत्री कृषि, पशु एवं मत्स्य संसाधन, बिहार सरकार
• अक्टूबर, 2015 में विधानसभा चुनाव के बाद गठित बिहार विधानसभा में डॉ. प्रेम को विपक्ष का नेता चुना गया.
• सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग, सड़क निर्माण विभाग और शहरी विकास विभाग के पूर्व मंत्री भी हैं.
• 4 दिसंबर 2015 से 28 जुलाई 2017 तक नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान सभा.

5:37 PM (एक वर्ष पहले)

विजय कुमार चौधरी ने ली मंत्री पद की शपथ, जानिए पूरी प्रोफाइल

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

• 66 वर्ष, उम्र
• विजय कुमार चौधरी समस्तीपुर जिले के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.
• विजय कुमार चौधरी1982 से बिहार विधानसभा सदस्य हैं.
• बिहार सरकार में वित्त विभाग, वाणिज्यिक कर और विधायिका संबंधी कार्य मंत्री.
• विजय कुमार चौधरी जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
• विजय कुमार चौधरी बिहार विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. चौधरी को नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है.
• 1982 में पिता के निधन के बाद विजय कुमार चौधरी ने बैंक की नौकरी से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस के टिकट पर दलसिंहसराय उप-चुनाव में जीतकर पहली बार विधायक बने. चौधरी 1985 और 1990 में कांग्रेस के टिकट पर लगातार तीन बार विधायक बने. इसके बाद 2000 से 2005 तक वह बिहार कांग्रेस के महासचिव रहे.
• हालांकि, 2005 में वे नीतीश कुमार के साथ जुड़ गए और कांग्रेस के हाथ का साथ छोड़ दिया. 2005 में वो सरायरंजन से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़े और चौथी बार विधायक बने. इसी साल नीतीश ने उन्हें जल संसाधन मंत्री बना दिया. वो 2015 और 2020 में हुए विधानसभा चुनावों में भी सरायरंजन से जीते.


 

Advertisement
5:34 PM (एक वर्ष पहले)

जानि कौन हैं सम्राट चौधरी, जो बनेंगे बिहार में डिप्टी सीएम

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

• उम्र- 54 साल की उम्र
• जाति- कोइरी (कुशवाहा) 
• सम्राट चौधरी ने 27 मार्च 2023 को औपचारिक रूप से बिहार के नये अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया.
• बिहार में उन्हें पार्टी अध्यक्ष नियुक्त करने के भाजपा के कदम को बड़ी संख्या में लव (कुर्मी) और कुश (कुशवाहा) वोटों को आकर्षित करने के प्रयास के रूप में देखा गया.
• चौधरी 6 साल पहले बीजेपी में शामिल हुए थे
• चौधरी पहले लालू प्रसाद की राजद और नीतीश कुमार की जदयू दोनों से जुड़े थे.
• 2017 तक, वह भाजपा में शामिल हो गए, जो कुछ ही समय बाद नीतीश कुमार के साथ जुड़ गई.
• चौधरी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पिछली एनडीए सरकार के दौरान पंचायती राज मंत्री के रूप में भी कार्य किया था.
• परबत्ता से बिहार विधानसभा में उनके दो कार्यकाल, 2000 और 2010 में, राजद के टिकट पर थे और वह 2000 से सत्ता से बाहर होने तक राबड़ी देवी सरकार में मंत्री भी थे.
• उनका राजनीतिक करियर 1999 में एक विवादास्पद मंत्री पद के साथ शुरू हुआ था. 
• 2014 में, लोकसभा चुनाव में जेडीयू की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद, चौधरी ने राजद छोड़ दिया और जीतन राम मांझी मंत्रिमंडल में शामिल हो गए.
• चौधरी के पिता, एक अनुभवी राजनीतिज्ञ स्वर्गीय शकुनी चौधरी, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के करीबी सहयोगी थे.
• शकुनी चौधरी खगड़िया से कई बार विधायक और एक बार सांसद रहने के अलावा समता पार्टी के संस्थापक सदस्य भी रह चुके हैं, जिससे मूल रूप से नीतीश कुमार जुड़े थे.
• उनकी मां पार्वती देवी भी तारपुर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.

5:25 PM (एक वर्ष पहले)

विजय सिन्हा ने ली मंत्री पद की शपथ, बनेंगे डिप्टी सीएम, जानिए प्रोफाइल

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

• उम्र- 55 वर्ष
• बचपन में ही यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से स्वयंसेवक के रूप में जुड़े थे
• एएन कॉलेज में पढ़ते हुए 1983 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्र राजनीति में यह सक्रिय हो गए.
• पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ते हुए 1985 में राजकीय पॉलिटेक्निक मुजफ्फरपुर छात्र संघ के अध्यक्ष बनाए गए.
• 1990 में सिन्हा को राजेन्द्र नगर मंडल पटना महानगर भाजपा में उपाध्यक्ष पद की जिम्मेवारी मिली.
• साल 2000 में सिन्हा को प्रदेश संगठन प्रभारी, भारतीय जनता युवा मोर्चा बिहार-सह-चुनाव प्रभारी भाजपा सूर्यगढ़ा वि.स. जिला लखीसराय की जिम्मेवारी दी गई.
• 2002 में विजय कुमार सिन्हा भारतीय जनता युवा मोर्चा, बिहार के प्रदेश सचिव बनाए गए.
• 5 जून 1967 को जन्मे विजय कुमार सिन्हा के पिता स्व. शारदा रमण सिंह पटना के बाढ़ स्थित बेढ़ना के हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक थे। उनकी मां का नाम स्व. सुरमा देवी है.

5:20 PM (एक वर्ष पहले)

बिहार में बनी नई सरकार, देखिए कैसे साधा गया जातीय समीकरण

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

बिहार की राजनीति में कास्ट की बहुत अहमियत है. अब जब ये तय हो गया है कि नीतीश कुमार पाला बदलकर बीजेपी के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं, तो नई सरकार में भी जाति आधारित समीकरण को साधने की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है. नीतीश के सिर पर भले ही नौवीं बार सीएम का ताज सज रहा है, लेकिन नई सरकार में मंत्री पद के लिए जो नाम चुने गए हैं, वह जाति के समीकरण को ध्यान रखते हुए चुने गए हैं. 

5:18 PM (एक वर्ष पहले)

नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के प्रमुख भी बने 

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

नीतीश कुमार को बिहार में एनडीए का प्रमुख भी नियुक्त किया गया है. अपना इस्तीफा सौंपने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा था कि महागठबंधन में स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए मैंने यह कदम उठाया. बता दें कि बिहार के महागठबंधन में लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के साथ तीन वाम दल (सीपीआईएम, सीपीआई और सीपीआई माले) शामिल हैं. नीतीश कुमार ने कहा, 'मैं लंबे समय से किसी भी बारे में टिप्पणी नहीं कर रहा हूं क्योंकि महागठबंधन में चीजें सही नहीं थीं. मुझे अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित सभी से राय और सुझाव मिल रहे थे. मैंने उन सभी की बात सुनी और आज इस्तीफा दे दिया'. नीतीश कुमार अब फिर से सीएम पद की शपथ ले चुके हैं.

5:14 PM (एक वर्ष पहले)

नीतीश कुमार बनें नौवीं बार सीएम, राजभवन में हुआ शपथ ग्रहण

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

बिहार की सत्ता में एक बार फिर परिवर्तन हो गया है. नीतीश कुमार नौंवी बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं. उनके साथ सम्राट चौधरी ने भी शपथ ली. राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह जारी है. बिहार में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और इसके साथ ही राज्य में 17 महीने पुरानी महागठबंधन सरकार का अंत हो गया है.  इस्तीफा देने के बाद वह एनडीए विधायक दल की बैठक में शामिल हुए जहां उन्हें नेता चुना गया. इसके बाद नीतीश कुमार फिर से राज्यपाल के पास पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

Advertisement
5:00 PM (एक वर्ष पहले)

नीतीश कुमार थोड़ी देर में लेंगे शपथ

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

बिहार की सत्ता में एक बार फिर परिवर्तन हो गया है. थोड़ी ही देर में नीतीश कुमार नौंवी बार सीएम पद की शपथ लेंगे. नीतीश कुमार राजभवन पहुंच गए हैं. यहां जेपी नड्डा से मिले. दोनों में बातचीत हुई. थोड़ी ही देर में शपथ ग्रहण होगा.

3:49 PM (एक वर्ष पहले)

शपथ ग्रहण में शामिल होंगे उपेंद्र कुशवाहा

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

सामने आया है कि नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में उपेंद्र कुशवाहा भी शामिल होंगे.  उपेंद्र कुशवाहा आज सुबह पटना से काराकाट के लिए निकल गए थे. उसके बाद जेपी नड्डा ने बात की
काराकाट पहुंचे बगैर अरवल से ही कुशवाहा वापस लौटे और अब वह शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे.

3:04 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar News: पवन खेड़ा बोले- हंसी का पात्र बन गए हैं नीतीश कुमार

Posted by :- Kishor

नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जेडीयू के एनडीए में शामिल होने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'जिस किसी को जाना होता है उसे कुछ न कुछ कहना ही पड़ता है. ऐसा कदम उठाने के बाद अपने विवेक के साथ रहना आसान नहीं है. अगर आप 9वीं बार ऐसा करते हैं तो ऐसी स्थिति में शायद अंतरात्मा ने बहुत पहले ही आपका साथ छोड़ दिया है. जो चाहे कुछ भी कह सकते हैं...नीतीश कुमार इतिहास में अपना नाम अच्छे से दर्ज करा सकते थे लेकिन सोचिए उन्होंने खुद को किस स्थिति में पहुंचा दिया है. हर घर में हंसी का पात्र बनते जा रहे हैं. '

2:33 PM (एक वर्ष पहले)

शपथ ग्रहण के तुरंत बाद होगी नई कैबिनेट की पहली बैठक

Posted by :- Kishor

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह शाम पांच बजे होगा और उसके तुरंत बाद नई कैबिनेट की पहली बैठक होगी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पटना के लिए रवाना हो गए हैं. (इनपुट- शशिभूषण)

2:20 PM (एक वर्ष पहले)

Nitish Kumar को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए- ओवैसी

Posted by :- Kishor

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा, 'नीतीश कुमार को बिहार की जनता से माफी मांगनी होगी. उन्होंने बिहार की जनता को धोखा दिया है.नीतीश कल तक कह रहे थे कि ओवैसी बीजेपी की बी टीम है, क्या अब उन्हें उसी सीट पर जाकर बैठने में कोई शर्म नहीं आती? मैं तो लगातार कह रहा था कि नीतीश कुमार वापस जायेंगे.नीतीश कुमार द्वारा बिहार की जनता के साथ धोखा किया गया है. वहां कोई विकल्प नहीं रहा.क्या उन तीनों ने साथ रहने का वादा नहीं किया था? नीतीश कुमार ने मोदी के खिलाफ क्या-क्या नहीं कहा और अब बीजेपी के साथ हो गए हैं. पीएम मोदी, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए.' (इनपुट- अपूर्वा)

Advertisement
2:06 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar News: जयराम रमेश बोले- नीतीश के इस्तीफे की साजिश पीएम ने रची

Posted by :- Kishor

नीतीश कुमार के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, 'नीतीश के यू-टर्न के पीछे प्रधानमंत्री हैं! यह एक पूर्वनियोजित साजिश है जो पीएम ने रची है. इससे INDIA ब्लॉक की संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बिहार की जनता उन्हें सही जवाब देगी.' (इंद्रजीत कुंडु)

1:51 PM (एक वर्ष पहले)

तेज प्रताप बोले- नीतीश को कहा पलटिस कुमार

Posted by :- Kishor

आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए हा, “गिरगिट” तो बस यूँ ही बदनाम है..! रंग बदलने की रफ़्तार से तो पलटिस कुमार को भी “गिरगिट रत्न“ से सम्मानित करना चाहिए."

 

1:44 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar Politics: चिराग पासवान भी होंगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल

Posted by :- Kishor

लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने कहा कि वह एनडीए में हैं और वह पीएम मोदी के हर फैसले के साथ में हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए के सहयोगी होने के नाते शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे. चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यों की वजह से मेरा उनके साथ नीतिगत विरोध रहा है.

1:40 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar News: पटना में जश्न मना रहे हैं बीजेपी कार्यकर्ता

Posted by :- Kishor

नीतीश कुमार और भाजपा द्वारा राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद भाजपा के कार्यकर्ता बिहार के पटना में जश्न मना रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी और कुछ जगहों पर मिठाई भी बांटी.

1:25 PM (एक वर्ष पहले)

नीतीश कुमार के साथ 2 उपमुख्यमंत्री और 6 कैबिनेट मंत्री लेंगे शपथ

Posted by :- Kishor

नीतीश कुमार के साथ 2 उपमुख्यमंत्री और 6 कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे. जो विधायक आज मंत्री पद की शपथ लेंगे उनमें सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, डॉ. प्रेम कुमार, विजय चौधरी, विजेंद्र यादव , श्रवण कुमार और HAM के संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय विधायक सुमित सिंह का नाम शामिल है.

Advertisement
1:17 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar News: प्रशात किशोर बोले- फिर पलटेंगे नीतीश कुमार

Posted by :- Kishor

नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन से नाता से अलग होने और एनडीए में फिर से शामिल होने के फैसले पर प्रशांत किशोर ने बड़ दावा किया है. प्रशांत किशोर ने कहा कि कि अभी जो गठबंधन हुआ यह गठबंधन लोकसभा चुनाव के 6 माह बाद नहीं रहेगा. विधानसभा चुनाव से पहले फिर नीतीश कुमार पलटेंगे यह लिखकर रख लीजिए.

1:11 PM (एक वर्ष पहले)

BJP प्रवक्ता अजय आलोक बोले- अगली खबर कांग्रेस से आएगी जल्द

Posted by :- Kishor

बिहार में उलटफेर के बाद  बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'अगली खबर कांग्रेस से आएगी जल्द.'

 

12:55 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar Politics: नीतीश कुमार ने सरकार बनाने का दावा किया पेश

Posted by :- Kishor

नीतीश कुमार एक बार फिर राजभवन पहुंचे और एनडीए गठबंधन के विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल कौ सौंपा. इस समर्थन पत्र में 128 विधायकों के हस्ताक्षर हैं जिसमें 78 विधायक बीजेपी के, 45 विधायक जेडीयू के, चार विधायक HAM के और एक निर्दलीय विधायक के हस्ताक्षर शामिल हैं. शाम को पांच बजे राजभवन में नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण होगा. 

12:44 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar News: NDA विधायक दल के नेता चुने गए नीतीश कुमार, पहुंचे राजभवन

Posted by :- Kishor

नीतीश कुमार को एक बार फिर NDA विधायक दल के नेता चुना गया है. बैठक के बाद नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे जहां वह सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इस दौरान उनके साथ एनडीए के तमाम विधायक भी राजभवन पहुंचे. (इनपुट- शशिभूषण)

12:31 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने फिर किया पोस्ट

Posted by :- Kishor

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहणी आचार्य ने एक बार भी एक्स पर पोस्ट करते हुए नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में ,कूड़ा - मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक'

 

Advertisement
12:23 PM (एक वर्ष पहले)

केसी त्यागी बोले- कांग्रेस का एक कॉकस INDIA गठबंधन को हड़पना चाहता है

Posted by :- Kishor

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'खड़गे जी की प्रतिक्रिया आई है जिन्होंने नीतीश कुमार पर अवसरवादिता का आरोप लगाया है. कांग्रेस का एक कॉकस इंडिया गठबंधन को हड़पना चाहता है. दिल्ली की बैठक में खड़गे का नाम आगे रखा गया था लेकिन मुंबई की बैठक में तय किया गया था कि किसी का नाम आगे नहीं किया जाएगा. जितने भी गैर कांग्रेसी दल हैं वो सब कांग्रेस से लड़कर भारत की राजनीति में अपना स्थान बनाए हैं. कांग्रेस अपने सर्वाइल के दौर से गुजर रही है... वो भारतीय जनता पार्टी की ताकत को कमतर आंक रहे हैं हमें हकीकत पता है. पीएम मोदी की लोकप्रियता के बारे में हम जानते हैं. हमें अफसोस भी है और राहत भी है कि इस इंडिया गठबंधन का जो सूत्रधार था वो इससे बाहर आ गया है.'

12:13 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar Politics: शाम पांच बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह

Posted by :- Kishor

बिहार में एनडीए गठबंधन वाली नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह शाम को पांच बजे राजभवन में होगा, जिसके लिए राजभवन में तैयारियां की जा रही हैं. इस हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के मुखिया जीतनराम मांझी भी अपने विधायकों के साथ एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए सीएम हाउस पहुंच गए हैं. (इनपुट- शशिभूषण)

12:06 PM (एक वर्ष पहले)

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी सीएम

Posted by :- Kishor

बीजेपी ने इस बार बिहार में बड़ा बदलाव किया है. पिछली बार बीजेपी ने पिछड़ी जाति से आने वाले तारकेश्वर प्रसाद और रेणु देवी को डिप्टी बनाया था तो वहीं इस बार भूमिहार समुदाय से आने वाले विजय सिन्हा और पिछड़ी जाति  से आने वाले सम्राट चौधरी को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा.

12:01 PM (एक वर्ष पहले)

खड़गे बोले- देश में आयाराम- गयाराम जैसे कई लोग हैं

Posted by :- Kishor

नीतीश कुमार के इस्तीफे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'इसे लेकर मेरी तेजस्वी यादव से बात हुई तो उन्होंने बताया कि हम और आप मिलकर लडेंगे.तेजस्वी यादव ने कहा था मैं कोशिश करता हूं उनको (नीतीश कुमार) साथ रखने रखने का. हमने इंडिया ब्लॉक को साथ रखने के लिए कोशिश की. हमें जिस बात का अंदेशा था वो सच साबित हुआ. देश में आयाराम-गयाराम जैसे कई लोग हैं.'

11:56 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar News: बीजेपी विधायकों को लेकर सीएम आवास जाएगी बस

Posted by :- Kishor

बीजेपी विधायकों को ले जाने के लिए बस आ गई है. ये बस सभी विधायकों को लेकर सीएम आवास लेकर जाएगी. इस बीच सम्राट चौधरी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया. बीजेपी के राज्य प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा, 'हमारे सीनियर विधायक नंदकिशोर यादव ने प्रस्ताव रखा जिसका डॉ. प्रेम कुमार जी, पार्वती, जनकराम, नीतिन नवीन जी ने समर्थन किया और सभी विधायकों ने एक स्वर में समर्थन करते हुए प्रस्ताव पारित किया. सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और उपनेता के रूप में विजय कुमार जी का नेता चुना गया. यहां से सभी विधायक जेडीयू के साथ होने वाली संयुक्त बैठक में शामिल होंगे और नेता था उपनेता का चुनाव होगा.'

Advertisement
11:49 AM (एक वर्ष पहले)

गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को दिया धन्यवाद

Posted by :- Kishor

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "नीतीश कुमार को मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया. उनकी जो भी मजबूरी रही लेकिन बिहार पेशोपेश में था, डेढ़ साल में बिहार में जंगलराज 2 की स्थिति आ गई थी. अगर तेजस्वी यादव की ताजपोशी हो जाती तो बड़ी कठिनाई होती... भाजपा जंगलराज नहीं आने देगी..."

11:47 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar News: पटना में लगे नीतीश कुमार और पीएम मोदी के पोस्टर

Posted by :- Kishor

नीतीश कुमार के इस्तीफे के साथ ही पटना में नीतीश कुमार के साथ में पीएम मोदी के पोस्टर लग गए हैं. पोस्टर में लिखा है, 'नीतीश सबके हैं, कोटि-कोटि बधाई...'

11:43 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar Politics: आरजेडी बोली- आज ठग और लोभी का गठबंधन तैयार हो रहा है

Posted by :- Kishor

आरजेडी नेता एजाज अहमद ने नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने युवाओं का सपना पूरा करने वाले तेजस्वी यादव को धोखा दिया. एजाज अहमद ने कहा, 'हमने आपका साथ देकर आपके अस्तिस्व और पार्टी को बचाया लेकिन आज आपने स्वार्थ में इस्तीफा देकर युवाओं के नेतृत्वकर्ता तेजस्वी यादव की सोच को धक्का पहुंचाने का काम किया है. आज ठग और लोभी का गठबंधन तैयार हो रहा है.'
 

11:36 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar Politics: राजभवन ने पोस्ट की तस्वीर

Posted by :- Kishor

बिहार राजभवन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'माननीय राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर राजेंद्र आर्लेकर ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का त्यागपत्र स्वीकार किया तथा वैकल्पिक व्यवस्था होने तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने को कहा.'

 

11:26 AM (एक वर्ष पहले)

नीतीश कुमार ने बताया- मैंने इस्तीफा दे दिया

Posted by :- Kishor

इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि मैं काम कर रहा था लेकिन मुझे काम नहीं करने दिया जा रहा था. इससे लोगों को दुख हो रहा था. उन्होंने कहा, 'आज हमने इस्तीफा सौंप दिया. हमने अपने लोगों, पार्टी की राय को सुना और इसलिए आज हमने इस्तीफा दे दिया और जो सरकार थी वो समाप्त कर दिया. जिस तरह से वहां के लोगों का दावा हो रहा था वो लोगों को खराब लग रहा था. आज अन्य पार्टियां जो पहले साथ में थी वो तय करेंगी. आगे जो होगा वो देखिएगा.' 

Advertisement
11:18 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar Politics: शपथ ग्रहण के लिए राजभवन में तैयारियां शुरू

Posted by :- Kishor

नीतीश कुमार द्वारा सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अब एनडीए के समर्थन से नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं. कहा जा रहा है कि जेडीयू विधायक दल की बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने बीजेपी के दिग्गज नेता से फोन पर बात की. इस बीच शपथ ग्रहण के लिए राजभवन में तैयारियां शुरू हो गई हैं. नीतीश कुमार आज ही नौंवी बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. (इनपुट-शशिभूषण)

11:09 AM (एक वर्ष पहले)

Nitish Kumar ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

Posted by :- Kishor

नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. अब कुछ ही देर में बीजेपी के विधायक सीएम आवास पहुंचेंगे. आज ही नई सरकार बनाने का दावा नीतीश कुमार की तरफ से पेश किया जाएगा.

11:06 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar News: बीजेपी विधायकों से लिए जा रहे हैं हस्ताक्षर

Posted by :- Kishor

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी विधायकों की अलग रूम में बैठक शुरू हो गई है और अब समर्थन पत्र पर विधायकों के हस्ताक्षर लिए जा रहें हैं. थोड़ी देर में बीजेपी के विधायकों को मुख्यमंत्री आवास ले जाया जाएगा. यहां पर एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा. (इनपुट- हिमांशु मिश्रा)

10:58 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar Politics: राजभवन पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

Posted by :- Kishor

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंच गए हैं. जहां जाकर वह राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौपेंगे और आज ही नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. सारे घटनाक्रम को देखते हुए राजभवन में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

10:57 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar Politics: कांग्रेस नेता तारिक अनवर का नीतीश पर निशाना

Posted by :- Kishor

इस बीच पटना में बीजेपी की बैठक खत्म हो गई है. कांग्रेस नेता तारिक ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'आश्चर्य की कोई बात नहीं है. शादी किसी के साथ और अफेयर किसी दूसरे के साथ. नीतीश कुमार का स्वभाव बन चुका है.'

 

 

Advertisement
10:34 AM (एक वर्ष पहले)

Nitish Kumar ने विधायक दल की बैठक में किया इस्तीफे का ऐलान

Posted by :- Kishor

सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायक दल की बैठक में इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि अब साथ रहना मुश्किल है और इस्तीफे का वक्त है. बैठक के बाद वह कुछ ही देर में इस्तीफा देने के लिए राजभवन के लिए रवाना होने वाले हैं जहां जाकर वह राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौपेंगे. (इनपुट- शशिभूषण)

10:29 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar News: इस्तीफा देने जा रहे हैं नीतीश कुमार

Posted by :- Kishor

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन के लिए रवाना हो रहे हैं और कुछ देर में राज्यपाल से मिलकर वह अपना इस्तीफा सौंप देंगे. इसके बाद एनडीए के समर्थन से नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

10:17 AM (एक वर्ष पहले)

भाजपा मूक दर्शक नहीं, बल्कि गंभीरता से घटनाक्रम को देख रही: गिरिराज सिंह

Posted by :- deepak mishra

गिरिराज सिंह ने कहा कि जब गतिविधि राजनीतिक उथल-पुथल होती है तो स्वाभाविक है कि इसका प्रभाव और दुष्प्रभाव समाज पर पड़ता है.भारतीय जनता पार्टी सशक्त राजनीतिक दल है. वह भी अपने विधायकों के साथ बैठक कर रही है. भाजपा मूक दर्शक नहीं, बल्कि गंभीरता से घटनाक्रम को देख रही है. नौकरियों का श्रेय लेने की होड़ पर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह एनडीए के शासनकाल में ही निर्णय लिया गया था, तेजस्वी यादव श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं. एनडीए के शासनकाल में ही शिक्षकों की नियुक्ति का फैसला हुआ था.

10:13 AM (एक वर्ष पहले)

अभी तो न लालू ने समर्थन वापस लिया, न ही नीतीश ने इस्तीफा दिया: गिरिराज सिंह

Posted by :- deepak mishra

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में जारी सियासी हलचल पर कहा की अभी तो लालू यादव ने न समर्थन वापस लिया है, और न ही नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया है. भाजपा सभी बिंदुओं पर नजर बनाई हुई है. जब जैसा समय होगा वैसा निर्णय पार्टी लेगी. सभी दल अपने-अपने विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं, भाजपा भी लगातार बैठक कर रही है और समय आने पर उचित निर्णय लिया जाएगा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज बिहार आ रहे हैं.

10:11 AM (एक वर्ष पहले)

जनता भी कह रही है कि देखा है पहली बार ऐसी पलटीमार सरकार: RJD नेता

Posted by :- deepak mishra

बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'अब तो जनता भी कह रही है कि देखा है पहली बार ऐसी पलटीमार सरकार. अब जो भी होगा जनता सब देख रही है. नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव जब सरकार में उपमुख्यमंत्री बनें, तो 15 महिनों के कामों को कोई नहीं भुला सकता. यह हमारी उपलब्धि है. आगे जो भी होगा उसका सामना किया जाएगा'.

Advertisement
9:59 AM (एक वर्ष पहले)

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू विधायक दल की बैठक शुरू

Posted by :- deepak mishra

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू विधायक दल की बैठक शुरू हो चुकी है.  जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि हमें बुलाया गया है, इसलिए हम यहां आए हैं. बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर जेडीयू सांसद लेशी सिंह ने कहा कि बैठकें होती रहती हैं. आज की बैठक में हमारे नेता सीएम नीतीश कुमार पार्टी और राज्य के पक्ष में जो भी फैसला लेंगे, हम उसके साथ खड़े हैं.
 

9:56 AM (एक वर्ष पहले)

बिहार बीजेपी के विधायक पटना स्थित पार्टी कार्यालय पहुंच रहे

Posted by :- deepak mishra

बिहार बीजेपी के विधायक बैठक के लिए पटना स्थित पार्टी कार्यालय पहुंच रहे हैं. विधायक राम सिंह ने कहा लोकसभा चुनाव को लेकर बैठकें चल रही हैं. ऊपर से जो आदेश आएगा उसे लागू किया जाएगा. जेपी नड्डा यहां आ रहे हैं, हम सभी 40 सीटें जीतेंगे.

9:33 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar News: पटना बीजेपी आफिस में नेताओं का पहुंचना शुरू हुआ

Posted by :- Kishor

इस बीच पटना बीजेपी आफिस में नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली जेडीयू विधायक दल की बैठक में भी जदयू के विधायकों का आना शुरू हो गया है.

9:19 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा बोले- आज बिहार के लिए खास दिन

Posted by :- Kishor

एनडीए के सहयोगी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के मुखिया उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा, 'बिहार के लिए आज का दिन खास है. नीतीश कुमार को आरजेडी को तरफ से गालियां दी जा रही थीं. मैंने कहा था की नीतीश कुमार अगर ज्यादा दिन आरजेडी के साथ रहे तो उनकी उम्र कम हो जाएगी. हम एनडीए के साथ हैं.पहले नीतीश कुमार को साथ आने दीजिए. मैं आज पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक पटना से बाहर जा रहा हूं' (इनपुट- शशिभूषण)

9:14 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar Political Crisis: बीजेपी को नीतीश के इस्तीफे का इंतजार, जेडीयू खेमा सशंकित

Posted by :- Kishor

 बीजेपी जहां पहले नीतीश कुमार के इस्तीफे का इंतजार कर रही है तो वहीं जेडीयू खेमा सशंकित है. जेडीयू सूत्रों के  मुताबिक, आज सुबह 10 बजे विधायक दल की बैठक के दौरान कुछ जेडीयू विधायक नीतीश कुमार के सामने अपनी आशंका व्यक्त करेंगे कि बीजेपी द्वारा समर्थन पत्र साझा किए बिना सीएम को इस्तीफा नहीं देना चाहिए, क्योंकि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि बीजेपी अपने वादे पर कायम रहेगी.पार्टी के कुछ नेताओं को चिंता है कि भाजपा नीतीश को इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर सकती है और फिर विधानसभा को भंग करने के लिए मजबूर कर सकती है. (इनपुट- पॉलोमी साहा)

Advertisement
8:55 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar Politics: RJD के पास हैं तीन रास्ते

Posted by :- Kishor

आरजेडी का गेम प्लान ये है कि 4 फरवरी से बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है और विधानसभा सत्र के दौरान जब नीतीश कुमार विश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे तो उसे दौरान जेडीयू के कुछ विधायकों को वोटिंग के दौरान अनुपस्थित करवा दे. या फिर उससे पहले ही कम से कम 16 विधायक अगर इस्तीफा दे देते हैं तो फिर बिहार विधानसभा का संख्या बल 243 से घटकर 227 पर आ जाएगा और फिर नीतीश कुमार की सरकार गिर जाएगी. 16 विधायक के इस्तीफा के बाद विधानसभा में संख्या बल घटना के बाद 227 रह जाएगा और महागठबंधन में 114 विधायक है तो फिर नीतीश कुमार की सरकार गिरने के बाद तेजस्वी यादव सरकार बना सकते हैं.

8:42 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar Politics: कांग्रेस कार्यालय में 11:30 बजे होगी विधायक दल की बैठक

Posted by :- Kishor

पूर्णिया जिले के कांग्रेस कार्यालय में 11:30 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में होगी. वही जानकारी के अनुसार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जगनानंद सिंह भी रहेंगे. सूत्रों की माने तो वर्तमान समय में चल रहे हैं महागठबंधन में खींचातानी को लेकर यह बैठक की जा रही है. (इनपुट- रोहित सिंह)

8:29 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar Political Crisis: BJP ने नीतीश के सामने रखी शर्त

Posted by :- Kishor

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने नीतीश कुमार के सामने शर्त रखी हैं पहले आप मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दीजिए उसके बाद ही बीजेपी और एनडीए के अन्य घटक दल समर्थन पत्र देंगे. इस्तीफ़े के बाद ही एनडीए की विधायक दल की बैठक होगी जिसमें नीतीश कुमार को एनडीए का विधायक दल का नेता चुना जायेगा. (इनपुट- हिमांशु मिश्रा)

8:26 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar News: लालू की बेटी रोहिणी ने पोस्ट कर साधा नीतीश कुमार और बीजेपी पर निशाना

Posted by :- Kishor

इस बीच लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर नाम लिए बगैर बीजेपी और नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'जब तक साँस बाकी है, सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है..तेजस्वी की यही पहचान देखी है,लाखों युवाओं के चेहरे पे जो खिली मुस्कान देखी है..'

8:19 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar Politics: किस खेमे में क्या हो रहा है

Posted by :- Kishor

बिहार में जारी सियासी उठापटक के बीच विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठकों का दौर भी जारी है. पटना में जहां जेडीयू विधायक दल की बैठक होगी तो वहीं आरजेडी ने विधायकों को पटना में रहने का आदेश दिया. बीजेपी आज अपने सांसदों और विधायकों संग बैठक करेगी, तो दूसरी तरफ पूर्णिया में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी जिसके लिए भूपेश बघेल को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया है.